मधेपुरा/बिहार : राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार तथा जिलाधिकारी के निर्देश पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत सम्मान कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी प्रखंडों में किया गया।
इस अवसर पर शिक्षा के प्रति जागरूक करने सहित बाल विवाह जैसे समाजिक कुर्तियों के खिलाफ आवाज उठाने वाली बच्चियों एवं महिलाओं को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा, संगीत, खेल इत्यादि क्षेत्रों मे जिला एवं राज्य स्तर पर प्रतिनिधि करने वाली बालिकाओं यथा तनिषा भागत, कीर्ति सिंह, जाह्नवी चौधरी, अंशु राज, अनुप्रिया भारती, सुरभि कुमारी, काजल कुमारी, अनुपम कुमारी, खुशबू कुमारी, ब्यूटी कुमारी, अंशु राज, मौसम कुमार को सम्मानित किया गया।
मौके पर मौजूद जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रश्मि कुमारी द्वारा बताया गया कि बेटियां देश का स्वर्णिम भविष्य हैं, इसलिए बेटियों का संरक्षण जरूरी है, आज बेटियां हर काम कर सकती है जिसके लिए मां-बाप बेटों पर निर्भर होते हैं, इसलिए बेटियों को वह संस्कार लालन-पालन व शिक्षा दें जो हम बेटे के लिए सोचते हैं।