भूपेंद्र नारायण मंडल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया बीएनएमयू  का 33वां स्थापना दिवस

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय का 33वां स्थापना दिवस शुक्रवार को बीएनएमयू के प्रशासनिक परिसर में मनाया गया. इस अवसर पर बीएनएमयू के प्रभारी कुलपति डा राजीव कुमार मलिक ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित भूपेंद्र नारायण मंडल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.

बीएनएमयू के प्रभारी कुलपति डा राजीव कुमार मलिक ने कहा कि भूपेंद्र नारायण मंडल समाजवाद के जीती-जागती मिशाल थे एवं उनके नाम पर बीएनएमयू की स्थापना इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के साथ भूपेंद्र नारायण मंडल का नाम जुड़ा है, इससे इसकी महत्ता बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि बीएनएमयू ने कोसी एवं सीमांचल में शिक्षा के प्रचार-प्रसार में महती भूमिका निभाई है. बीएनएमयू प्रशासन इस विश्वविद्यालय के प्रति प्रतिबद्ध है. इसके विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है.

मौके पर वित्तीय परामर्शी चतुर किस्कू, विश्वविद्यालय रसायनशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डा अशोक कुमार यादव, डीएसडब्ल्यू डा अशोक कुमार सिंह, डा विवेक कुमार, डा उपेंद्र प्रसाद यादव, परिसंपदा पदाधिकारी डा अशोक कुमार पोद्दार, डा विनोद कुमार यादव, डा अभय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डा शंकर कुमार मिश्रा, सीसीडीसी डा इम्तियाज अंजुम, डा प्रदीप कुमार, कुलपति के निजी सचिव शंभू नारायण यादव, नीतीश कुमार, शंभू कुमार यादव, सुभाष कुमार, रोशन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

अमित कुमार अंशु की रिपोर्ट


Spread the news