मधेपुरा/बिहार : शनिवार को जिला मुख्यालय अंतर्गत सार्क इंटरनेशनल स्कूल परिसर में संविधान सभा सदस्य और आजाद भारत के मधेपुरा खगड़िया क्षेत्र से प्रथम सांसद कमलेश्वरी प्रसाद यादव की जयंती पर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर सार्क इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि चार जनवरी 1902 को चतरा में जन्मे कमलेश्वरी प्रसाद उस कड़ी के महत्वपूर्ण नाम हैं, जिन्होंने सिर्फ मधेपुरा को गौरवान्वित नहीं किया बल्कि उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर हर मधेपुरावासी को भी गर्व है। जहां संविधान सभा का सदस्य बन उन्होंने इस क्षेत्र का मान ही नहीं बढ़ाया बल्कि लगातार सभी बैठकों में उपस्थित हो अपने महत्वपूर्ण सुझाव और मार्गदर्शन भी दिया जो संविधान सभा के प्रोसिडिंग में दर्ज है, वहीं बतौर सांसद और विधायक अपनी राजनीतिक पकड़ का भी लोहा मनवाया।
राठौर ने बताया कि उनके द्वारा स्थापित के पी कॉलेज, मुरलीगंज उच्च शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नया मुकाम हासिल कर रहा है । मधेपुरा जब जब अपने अनमोल रत्नों को सूचीबद्ध करेगा तब कमलेश्वरी प्रसाद यादव यादव उसमें एक स्मरणीय अध्याय साबित होंगे। राठौर ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी का दायित्व है कि अपने समाज के अनमोल रत्न और हस्तियों को जानें ।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।