पेपर लेस निबंधन के खिलाफ अनुमंडल दस्तावेज नवीस संघ ने किया आंदोलन

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : जिला के उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित अवर निबंधक के सभी दस्तावेज नवीस संघ ने शुक्रवार को पेपर लेस जमीन के दस्तावेजों के निबंधन के खिलाफ काली पट्टी लगाकर सरकार की पेपर लेस प्रणाली का विरोध किया गया. वही बैठक आयोजित कर प्रस्तावित पेपर लेस निबंधन प्रणालि को लेकर सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदर्शन किया.
ज्ञात हो कि बिहार दस्तावेज नवीस संघ के आह्वान पर काला बिल्ला लगा कर निबंधन का काम करने का निर्णय लिया गया. दस्तावेज नवीस संघ के अध्यक्ष सुभाष मिश्र के नेतृत्व में अस्तित्व बचाने के लिए सभी कातिबों को मजबूती के साथ एकजुट होकर संघर्ष करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान दस्तावेज नवीस संघ के अध्यक्ष सुभाष मिश्र ने कहा बिहार सरकार के विरुद्ध में दस्तावेज नवीस संघ ने निर्णय लिया है कि नवीस संघ जबतक सरकार पेपरलेस रजिस्ट्री करने में दस्तावेज नवीस संघ के काम के बारे में सार्वजनिक नहीं करेंगे. तबतक हमलोग निबंधन का काम करने के दौरान काला बिल्ला लगा कर करेंगे. उन्होंने कहा कि बेरोजगार करने की साजिश को सफल नहीं होंगे देंगे. सरकार से किसी भी प्रणाली में दस्तावेज लेखकों की भूमिका को स्पष्ट करने की मांग की. अनुमंडल दस्तावेज नवीस संघ के सचिव संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि किसी भी हालत में कातिबों को बेरोजगार करने की सरकार की मंशा को सफल नहीं होने देंगे. इसके लिए चट्टानी एकता का प्रदर्शन करना होगा. उन्होंने कहा कि सरकार के किसी भी विरोधी नीति का एकजुट होकर जवाब देंगे.
मौके पर दिनेशचंद सिंह, देवेंद्र मिश्रा, मो. कलीम उद्दीन, श्याम सुंदर मेहता, विनोद मिश्रा, सुदर्शन आचार्य नरेश मंडल शालिग्राम शर्मा, जितेंद्र मिश्र, शंकर गुप्ता, सुशील कुमार सुमन, चक्रधर मंडल, अमोद सिंह, परमानंद सिंह, पंकज मिश्रा, डब्लू वर्मा, शत्रुघ्न मिश्रा, बैजनाथ पाठक, निरंजन मिश्रा, दिलीप मेहता, सुनील गुप्ता, रंजीत कुमार राणा, नरेश यादव, कौशल किशोर यादव, प्रमोद चौधरी, अनंत शाह अन्य लोग मौजूद थे.
कौनेन बशीर की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School
Sark International School