मधेपुरा/बिहार (प्रेस विज्ञप्ति) : शुक्रवार को जिले के गम्हरिया प्रखंड में वाम युवा संगठन एआईवाईएफ ने इसी महीने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित होने वाले संगठन के जिला सम्मेलन को लेकर सदस्यता अभियान की शुरुआत की। सदस्यता अभियान की शुरुआत वाम युवा संगठन एआईवाईएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शंभू क्रांति ने युवाओं को एआईवाईएफ की सदस्यता दिलाकर कर की।
इस अवसर पर शंभू क्रांति ने कहा कि एआईवाईएफ भारत में युवाओं का सबसे पुराना संगठन है जो स्थापना काल से युवाओं के हित में संघर्षरत है और संघर्षों की लंबी श्रृंखलाएं संगठन की गौरवशाली इतिहास को दिखाती हैं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि युवा समाज और देश की सबसे बड़ी पूंजी हैं लेकिन दुखद है कि देश में सबसे ज्यादा अनदेखी युवाओं की ही हो रही है।
एआईवाईएफ जिला सम्मेलन होगा ऐतिहासिक
एआईवाईएफ जिला संयोजक हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि 23 जनवरी को प्रस्तावित जिला सम्मेलन के यादगार आयोजन को लेकर संगठन तैयार है, इसी क्रम में संगठन के नए सत्र के लिए सदस्यता अभियान की शुरुआत जिले के गम्हरिया प्रखंड से की गई है, यह सफर जिले के अलग प्रखंडों में चलेगा सदस्यता अभियान के साथ साथ अंचल, प्रखंड और अनुमंडल स्तर पर सम्मेलन कराते हुए 23 जनवरी को जिला सम्मेलन कर नया नेतृत्व चुना जाएगा।
जिला संयोजक राठौर ने बताया कि 22, 23, 24 फरवरी को बेतिया में होने वाले वाम युवा संगठन एआईवाईएफ के अठारहवीं राज्य सम्मेलन से पहले पूरे बिहार में अंचल, अनुमंडल और जिला सम्मेलन होना सुनिश्चित है।
इस दौरान एआईवाईएफ की सदस्यता लेने वाले युवा राहुल कुमार, प्रिंस कुमार, हैप्पी कुमार, दीपक कुमार, चंचल कुमार, गौतम कुमार, विपिन कुमार, लालतू मंडल, जय कृष्णा मंडल, बादल कुमार, विकास कुमार, राजा कुमार, दिलखुश कुमार आदि ने कहा कि एआईवाईएफ से जुड़कर युवा और समाज हित से जुड़े मुद्दों पर संघर्ष को तेज किया जाएगा ।