मधेपुरा/बिहार : मंगलवार को युवा राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा जिला मुख्यालय स्थित कला भवन परिसर से पुराना बस स्टैंड स्थित बीपी मंडल चौक तक आक्रोश मार्च निकाला गया. आक्रोश मार्च के बाद युवा राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.
आक्रोश मार्च की अध्यक्षता कर रहे युवा राजद के सदर प्रखंड अध्यक्ष मंजेश यादव ने कहा कि राष्ट्र निर्माता बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ बर्बरतापूर्ण पुलिसिया कार्रवाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निकम्मेपन का उदाहरण है. भाजपा की बी टीम प्रशांत किशोर जैसे राजनीतिक व्यवसायी बीपीएससी पुनर्परीक्षा के इस आंदोलन का राजनीतिकरण कर रहे हैं व अभ्यर्थियों को धमका रहे हैं, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, जो कतई बर्दाश्त करने योग्य नहीं है.
मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा राजद के जिला प्रधान महासचिव सह प्रवक्ता संजीव कुमार ने कहा कि लगता नहीं है कि बिहार में मुख्यमंत्री नाम का कोई पद बचा हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बहसी पुलिस प्रशासन ने संवेदनहीनता की पराकाष्ठा को पार कर, बीपीएससी अभ्यर्थियों पर जिस प्रकार लाठीचार्ज एवं फर्जी मुकदमा किया है, उसकी आग बिहार एवं देश के कोने-कोने में तेजी से फैल रही है. उसी कड़ी में मधेपुरा में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया है. संजीव कुमार ने कहा कि पेपर लीक से शर्मसार हुई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार से हमारी मांग है कि शीघ्र 70वीं बीपीएससी की पुनर्परीक्षा कराई जाये, आंदोलनरत अभ्यार्थियों पर किये गये फर्जी मुकदमे से मुक्त किया जाये एवं सांस्थानिक हत्या के शिकार सोनू के परिजनों को 20 लाख रुपैया की आर्थिक मदद किया की जाये. उन्होंने कहा कि मांगे पूरी नहीं की गई तो युवा राजद व्यापक पैमाने पर चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगी.
युवा राजद के प्रदेश सचिव रीतेश कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष विकास विवेक, जिला महासचिव पंडित कृष्णा एवं पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पटना में लाठीचार्ज की घटना का विरोध राज्य भर में होने लगा है. सरकार पूरी तरीके से शिक्षा माफियाओं के चंगुल में फंस चुकी है. इसीलिए सरकार परीक्षा को रद्द करने से इनकार कर रही है, लेकिन कोने-कोने से अभ्यर्थियों के प्रति जन समर्थन सरकार को घुटने टेकने पर अवश्य मजबूर करेगी. सरकार को हठधर्मिता त्यागकर, पुनर्परीक्षा करानी चाहिये.
कार्यक्रम में जिला महासचिव चंदन कुमार, अमित आनंद, प्रधान महासचिव राकेश यादव, सचिव राहुल कुमार, रौशन कुमार, पंचायत अध्यक्ष विजय सादा, ललन कुमार, छात्र नेता विक्रम, मनखुश, रवि, मनोहर, रत्न नीतीश समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.
अमित कुमार अंशु की रिपोर्ट