त्रिवेणीगंज/सुपौल/बिहार : सोमवार को राज्यव्यापी आह्वान पर छात्र युवा संगठन आइसा (AISA) और आरवाइए (RYA) ने BPSC अभ्यर्थियों के चल रहे आन्दोलन के पक्ष में त्रिवेणीगंज प्रखंड के चिलौनी पुल को 2 घंटे से अधिक जामकर सरकार को खबरदार किया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक पीटी परीक्षा रद्द कर नई तारीखों का ऐलान नहीं होगा तब तक आइसा–इंकलाबी नौजवान सभा छात्रों के साथ आंदोलनरत रहेगा।
चक्का जाम का नेतृत्व करते हुए आइसा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सियोटा ने कहा है कि BPSC की 70वीं पीटी पटना समेत बिहार के अनेक केंद्रों पर पेपर लीक व घोर आपत्तिजनक अनियमितताओं के साथ सम्पन्न हुई, परीक्षा रद्द करने की मांग उठी, अभ्यर्थी ठंड में धरने पर बैठे लेकिन नीतीश–भाजपा सरकार न सिर्फ जिद्द में बहरी बनी रही बल्कि उल्टे न्याय की मांग कर रहे नौजवानों पर अंग्रेजी शासन की याद दिलाने वाला बर्बर लाठीचार्ज किया, नीतीश-मोदी सरकार बिहार में सुशासन के बड़े बड़े दावे करती है लेकिन एक परीक्षा सुचारु रूप से करा पाने में सफल नहीं है। लोकतांत्रिक तरीके से मांगे उठाने पर जेल, फर्जी मुकदमे और बर्बर पुलिसिया दमन नियम बनते जा रहा हैं. याद करें कि इसी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे छात्र–छात्राओं पर भी लाठीचार्ज किया गया था।
आइसा जिला सचिव डॉ. अमित कुमार ने कहा बिहार इस वक्त शिक्षा और परीक्षा माफियाओं के गिरफ़्त में है। सरकार इन माफियाओं पर लगाम लगाने की बजाय युवाओं पर लाठियां चला रही हैं। हमलोग बीपीएससी परीक्षा रद्द करने के साथ पुनर्परीक्षा की मांग करते हैं।
प्रमुख मांगें
1. BPSC की 70वीं PT रद्द करो परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाए।
2.पेपर लीक–परीक्षा माफिया तंत्र खत्म करने के लिए सख्त कानून बनाया जाए।
3.पुलिस लाठीचार्ज के दोषियों को दंडित किया जाए।
4.आंदोलनकारी छात्रों को जेल से रिहा कर फर्जी मुकदमे वापस लिया जाए।
5. मृतक छात्र सोनू कुमार के परिजनों को 5 करोड़ का मुआवजा दिया जाए।
प्रदर्शन में माले नेता जन्मजेय राय, मो. मस्लिम, आइसा नेता शिवकुमार, रामाशीष यदुवंशी, इशू राज, सुनील कुमार सरदार, गौतम राज, अभिनंदन कुमार, सत्यम, अवनीश, मुकेश, मुलेश, आशीष, सौरव, निगम, अभिनव सहित छात्र राजद के ज्योतिष कुमार, रौशन कुमार, पप्पू, शिवकरण, गुलशन, अजय, अभिषेक सरकार सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे।