मधेपुरा/बिहार : पटना में बीपीएससी परीक्षा में धांधली के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज के खिलाफ सोमवार को एनएसयूआई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने विशाल आक्रोश मार्च निकला. आक्रोश मार्च में सैकड़ों के संख्या में छात्र-छात्राओं का हुजूम ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा परिसर से निकलकर पुराने बस स्टैंड स्थित बीपी मंडल के प्रतिमा तक पहुंचे. जहां आक्रोश मार्च सभा में तब्दील हो गई.
आक्रोश मार्च का नेतृत्व कर रहे एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि सरकार, राज्य के छात्र एवं युवाओं से जंग लड़ रही है. बीपीएससी अभ्यर्थी बीते 14 दिनों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां सरकार का कर्तव्य था कि वह छात्रों से मिलकर उनके समस्याओं को सुने, उनके सवालों के जवाब दें, लेकिन सरकार लगातार पुलिसिया दमन के सहारे छात्रों के ही आवाज को कुचल रही है. अब तक कई बार लाठीचार्ज हो चुका है. बीते रात सरकार ने दमन एवं बर्बरता का सारा सीमा पार कर दिया. छात्रों पर वाटर केनन चलाया गया, लाठियां बरसाई गई, सड़कों पर घसीटा गया और बहुत से छात्र-छात्राओं की गिरफ्तारी भी हुई है.
जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि छात्रों पर चली एक-एक लाठियों का हिसाब सरकार को देना होगा. छात्र का दमन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जब तक बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ न्याय नहीं होता है, तब तक छात्र एवं युवा सड़क पर संघर्ष करते रहेंगे. अभ्यर्थी मोनिका झा एवं किमी यदुवंशी ने कहा कि छात्र अपने घड़ों से बाहर रहकर वर्षों तक कड़ी मेहनत कर, परीक्षा की तैयारी करते हैं और जब परीक्षा देने जाते हैं तो प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले लीक हो जाता है. हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. सरकार को हमारे सवालों का जवाब देना पड़ेगा.
आक्रोश मार्च में मुख्य रूप से छोटी कुमारी, रैना यादव, बंदना कुमारी, काजल प्रिया, पल्लवी यादव, ब्यूटी कुमारी, जूही कुमारी, नेहा कुमारी, सपना कुमारी, निरंजन कुमारी, निकी कुमारी, जिला सचिव सोनू कुमार, कॉलेज अध्यक्ष विभाष कुमार विमल, सचिव संतन कुमार, प्रखंड संयोजक रणधीर कुमार, आशीष कुमार, चंदन राय, अमलेश कुमार, शंकर कुमार, दीपक यादव, नीतीश कुमार यादव, सज्जन कुमार, मो कैफ, अभिषेक कुमार, अमित कुमार, अमलेश आनंद, अंशु पासवान, सचिन कुमार, विनीत कुमार समेत अन्य एनएसयूआई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.
अमित कुमार अंशु की रिपोर्ट