बीपीएससी छात्रों पर लाठी चार्ज के खिलाफ छात्र राजद का रोषपूर्ण आक्रोश मार्च

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : बीपीएससी छात्रों के समर्थन में छात्र राजद जिलाध्यक्ष निखिल यादव के नेतृत्व में छात्र राजद द्वारा शुक्रवार को रोषपूर्ण आक्रोश मार्च निकालकर मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का पुतला दहन किया गया.

छात्र राजद जिलाध्यक्ष निखिल यादव ने कहा कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा में हुई धांधली व पेपर लीक के विरोध में परीक्षा रद्द कर पुनः परीक्षा कराने की मांगों को लेकर गर्दनी बाग पटना में धरना प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी छात्रों पर लाठी चार्ज कर बर्बरता पूर्वक पीटा गया है, यह बहुत ही दुःखद व शर्मनाक बात है. उन्होंने कहा कि सरकार व आयोग इसको संज्ञान में लेते हुए 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा लें, अन्यथा छात्र राजद सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने के लिए तैयार है.

Sark International School

पुतला दहन कार्यक्रम में पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष किशोर राज, जिला उपाध्यक्ष निक्कू यादव, रौशन यादव, जिला उपाध्यक्ष भवेश कुमार, छात्र राजद घैलाढ प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश कुमार, छात्र जिला महासचिव अंकुश कुमार, आलोक सम्राट, छात्र जिला सचिव आलोक सिंह, प्रियांशु कुमार, छात्र जिला मीडिया प्रभारी शिवशंकर कुमार, राधे यादव, रौशन यादव, रामसेठ कुमार, नीरज कुमार, सलीम खान, अब्दुल खान, सिंकू यादव, अनुराग यादव, अभिनव राम, कुंदन पासवान, नितीश कुमार, प्रियांशु, आयुष कुमार, नीलमणि कुमार, मणिकांत कुमार, दिलखुश राम, सूरज कुमार, खुर्शीद आलम, बिलाल खान, दीपक कुमार, अमृत कुमार, अमन कुमार, दिवाकर कुमार, गोलू कुमार, प्रशांत कुमार समेत अन्य छात्र राजद के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

अमित कुमार अंशु की रिपोर्ट


Spread the news