मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : थाना क्षेत्र अंतर्गत दिग्घी पंचायत के वार्ड आठ इटहरी मुस्लिम टोला में गुरूवार की देर शाम घरेलू विवाद में एक महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पति पत्नी के विवाद में पत्नी ने घर अंदर गले में फंदा लगाकर ख़ुदकुशी कर ली। वहीं मृतिका के मायके वाले का कहना है कि हत्या किया गया है।
जानकारी के अनुसार दिग्घी पंचायत के वार्ड आठ इटहरी मुस्लिम टोला निवासी मो सकूर के तीसरे पुत्र मो मुमताज की पत्नी नुजहत परवीन लगभग (22) वर्ष की हत्या हुई है। मृतिका का मायके बड़हारा कोठी थाना क्षेत्र के मुरबल्ला है। माता पिता दिल्ली रहकर मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं। मो मुमताज की शादी वर्ष 2021 में नुजहत से हुई थी। शुक्रवार की सुबह पहुंचे परिजन के समक्ष पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से वृद्ध को छोड़कर सभी फरार है। पुलिस तत्काल आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। इधर मृतिका नुजहत परवीन के मायके वालों में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। देर शाम तक पीड़ित पक्ष के तरफ से थाना में आवेदन नहीं दिया गया था।
थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि पीड़ित पक्ष से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होने पर मामला दर्ज किया जाएगा। आरोपी पति को गिरफ्तार कर हिरासत में रखा गया है।
मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट