नीतीश सरकार, शिक्षा, रोजगार सहित बुनियादी सुवधायें उपलब्ध करा पाने में विफल – आइसा

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित भूपेंद्र चौक पर मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री एवं बीपीएससी अध्यक्ष का पुतला दहन कर विरोध जताया. आइसा जिला सचिव पावेल कुमार ने कहा कि जब पूरे देश एवं दुनिया में क्रिसमस का जश्न मनाया जा रहा था, तब बिहार में भाजपा एवं जदयू के डबल इंजन की सरकार, बिहार के छात्रों एवं नौजवानों पर लाठियां बरसा रही थी. यह छात्र पटना के गर्दानीबाग मे बीपीएससी 70वीं परीक्षा में हुए पेपर लीक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.

   उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार की भ्रष्ट नीति ने पटना के एक छात्र की जान ले ली. 25 साल का सोनू बीपीएससी का अभ्यार्थी था, जो सत्ताजनित अवसाद का शिकार होकर, आत्महत्या कर लिया. उन्होंने कहा कि नीतीश-मोदी की सरकार, जो बिहार में सुशासन के बड़े-बड़े दावे करते हैं, वह नाकामी एवं तानाशाही की सारे सीमाओं को पार करती जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार, शिक्षा, रोजगार या कोई भी बुनियादी सुवधायें उपलब्ध करा पाने मे विफल साबित हूई है. सरकार इन माफियाओं पर लगाम लगाने एवं शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के बजाय, युवाओं पर लाठियां बरसा रही है. बिहार में सरकार एक परीक्षा सुचारु रूप से करा पाने मे समर्थ नहीं है. अपने मांगों को लोकतांत्रिक ढंग से रखने वाले युवाओं को आये दिन बर्बर पुलिसिया दमन का शिकार बनाया जा रहा है. जिलाध्यक्ष सन्नी कुमार ने कहा कि आइसा छात्र एवं युवाओं के इस आंदोलन के साथ खड़ा है. हम बिहार सरकार की इस हिंसात्मक कार्रवाई की कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं. बेहतर शिक्षा एवं पारदर्शिता व्यवस्था हर नागरिक का अधिकार है और इसे सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है.

Sark International School

 आइसा केंद्रीय कमेटी सदस्य सह विश्वविद्यालय संयोजक अरमान अली ने कहा कि जिस तरह पुरुष पुलिस द्वारा महिला छात्राओं को पीटा गया, यह बिहार के लिए शर्मनाक है और पुलिस द्वारा जिस तरह भद्दी गाली दी गई, वह कतई बर्दास्त नहीं होगा. आइसा मांग करती है की उस पुलिसकर्मी को जल्द बर्खास्त किया जाये. राजकिशोर कुमार एवं नीरज कुमार ने कहा कि बीपीएससी अभ्यार्थी सोनू कुमार की आत्महत्या बिहार के डबल इंजन की सरकार पर धब्बा है. विकास कुमार ने कहा कि हम मांग करते हैं कि सोनू के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाये.

मौके पर प्रिंस कुमार, सिट्टू कुमार, आकाश कुमार, सुंदर कुमार, विनित कुमार, भावेश कुमार,अजय कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

अमित कुमार अंशु की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School