मधेपुरा/बिहार (प्रेस विज्ञप्ति) : प्रीति गोपाल को अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनित किया गया है। इस मौके पर महासभा के सदस्यों ने उनके संघर्षशील स्वभाव की सराहना की है तो वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनित होने पर प्रीति यादव को बधाई देने वालों का तांता लग गया है, सोशल मीडिया पर भी काफी संख्या में लोग प्रीति यादव को बधाई दे रहे हैं और साथ ही महासभा के शीर्ष नेताओं का आभार प्रकट करते हुए इसे सराहनीय कदम बताया रहे हैं।
बता दें कि प्रीति यादव बिहार की प्रख्यात समाज सेविका है। इन्हें परोपकारी सामाजिक कार्यों में गहरी रूचि है। उद्योग के माध्यम से भी ये रोजगार सृजन में अहम् योगदान दे रही है। मधेपुरा में कुछ माह पूर्व हुये अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा में इनकी अहम् भूमिका रही है। इसके अलावा समाजिक कार्यों में भी प्रति यादव का अहम योगदान रहता है। प्रीति यादव के संघर्षशील स्वभाव और समाज के प्रति सेवा भाव से काफी प्रभावित होकर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० स्वपन कुमार घोष ने भी इनकी प्रशंसा की है और साथ ही बिहार यादव महासभा की कोर कमिटि की तरफ से भी प्रीति यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत करने की अनुशंसा की गई थी।
गुरुवार को पटना में प्रदेश कार्यालय में महासभा के शीर्ष नेताओं और महासभा के सदस्यों की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष डॉ गोरेलाल यादव के द्वारा प्रदेश महासभा में प्रीति यादव को उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया ।
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा प्रीति यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर सजातीय लोगों में खुशी व्याप्त हो गई। लोगों के द्वारा सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ बधाई देने का सिलसिला जारी है, बधाई देने वालों में मुख्य रूप से महासभा संरक्षक मंडल के सदस्य सेवानिवृत्त न्यायधीश राजेंद्र प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष BPSC सह पूर्व कुलपति भागलपुर विश्वविद्यालय प्रो डॉ राम आश्रय यादव, राम बहादुर प्रसाद यादव IAS (Retd), पूर्व मेयर पटना श्याम बाबू राय, महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिदानंद सिंह यादव, अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जेनरल सेक्रेटरी दिनेश यादव, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व विधायक विनोद कुमार यादवेंदु, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव AIS (Retd), प्रधान महासचिव के पी यादव, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार आदि का नाम शामिल है।
बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनित होने पर नवनिर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष प्रति यादव ने कहा कि संगठन ने जिस उम्मीद और विश्वास से मुझे ये जिम्मेदारी सौंपी है उसे मैं कायम रखूंगी और संगठन की मजबूती के लिए पूरी तरह दृढ़ संकल्पित रहूँगी।