बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का अपमान नाक़ाबिले बर्दाश्त – भाकपा माले

Sark International School
Spread the news

त्रिवेणीगंज/सुपौल/बिहार : गुरुवार को विभिन्न मांगों को लेकर कॉमरेड मो मुस्लिम की अध्यक्षता में भाकपा माले कार्यक्रताओं द्वारा त्रिवेणीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित मवेशी अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन दिया गया, इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मवेशी अस्पताल से निकल कर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी कार्यालय के समक्ष “हक दो वादा निभाओ” “जवाब दो हिसाब दो” जैसे नारों के साथ प्रदर्शन किया, बाद में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के अनुपस्थिति में अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

सभा को संबोधित करते हुये भाकपा माले जिला सचिव जयनारायण यादव ने कहा कि लघु उद्यमी योजना के तहत 70 हजार से कम आय प्रमाण पत्र और 5 डिसमिल जमीन एवं पक्का मकान से संबंधित योजनाओं के लिये त्रिवेणीगंज प्रखंड पर विगत महीने लाल झंडा के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलधिकारी को आवेदन दिया गया था, जिसमें अभी तक एक भी गरीबों को प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया गया, इसलिए आज का धरना प्रदर्शन “जवाब दो हिसाब दो” के माध्यम से हम जानना चाहते हैं कि प्रमाण पत्र निर्गत क्यों नहीं हुआ? प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सदन में देश के गृह मंत्री अमित शाह जिस तरह बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के नाम पर मजाक एवं संविधान विरोधी बातें करते है हम उसकी घोर निंदा करते हैं।

Sark International School

सभा को संबोधित करते हुए किसान महासभा अध्यक्ष अच्छेलाल मेहता ने कहा कि आज राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत त्रिवेणीगंज प्रखंड पर गरीबों का महा जुटान हुआ है, आज प्रखंड के अधिकारीयों के ज़वाब ले कर रहेंगे, यदि प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होता है तो 8 दिनों के बाद हम अनिश्चित कालीन धरना एवं आमरण अनशन करने कि घोषणा करते है। सरकार द्वारा चुनाव के वक़्त बड़े-बड़े वादे किये जाते हैं लेकिन धरातल में एक भी कार्य नहीं हो रहा है, उल्टे गरीब, मजदूर और किसान को आय प्रमाण पत्र तथा सरकारी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के नाम पर उनको लुटा जा रहा है. बीपीएससी छात्रों पर सरकार द्वारा बर्बरतापूर्ण पुलिसिया लाठीचार्ज के कारण कई छात्र गंभीर रूप से घायल हैं,   आज बीजेपी आरएसएस के नेता संविधान विरोधी बातें करते हैं और मनुस्मृति की पैरवी करते हैं, जबकि बाबा साहेब के संविधान से गरीब, अल्पसंख्यक, आदिवासी, पछाड़ा/अतिपिछड़ा वर्ग को अधिकार मिला।

खेग्रामस जिला सचिव जन्मजय राई ने कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह से जनविरोधी हो गए हैं, स्मार्ट मीटर लगाकर सरकार गरीबों की खून चूस रही है और केंद्र सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण टैक्स को बढ़ा रही है, पुरानी गाड़ियों की खरीद बिक्री पर कर लगाकर मध्यमवर्गीय लोगों के   सपने को चकनाचूर कर दिया है जिसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं|

 सभा को कॉमरेड दुर्गी सरदार, आइसा के डॉ अमित चौधरी, नवल किशोर मेहता, श्रवण यादव, कामेश्वर यादव उर्फ कंपा, बिना देवी, कैलाश यादव, फूलवंती देवी, जागो राम, मोहन सरदार, अशोक सरदार, सदानंद सरदार, विष्णुदेव सरदार, अनीता देवी, गुलाब देवी, मो रज्जाक, रामानन्द सरदार, गोसाई राम आदि ने संबोधित किया।

मो० शोएब आलम की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School