मधेपुरा/बिहार : बीपीएससी परीक्षा में धांधली के खिलाफ शांतिपूर्ण धरना पर बैठे छात्रों पर लाठीचार्ज के खिलाफ एनएसयूआई ने जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकालकर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं बीपीएससी के चेयरमैन का पुतला दहन किया. बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का आक्रोश मार्च ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा परिसर से निकलकर सरकार व बीपीएससी चेयरमैन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भूपेंद्र चौक पहुंची. जहां मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं बीपीएससी के चेयरमैन का पुतला दहन किया और घंटों सड़क पर खड़े होकर नारे लगाये.
आक्रोश मार्च का नेतृत्व कर रहे एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि शांतिपूर्ण धरना पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज सरकार के आवारा एवं तानाशाही के चरम सीमा को प्रदर्शित कर रहा है. बीपीएससी परीक्षा में धांधली के खिलाफ परीक्षा को रद्द करने व पुनः साफ-सुथरे तरीके से परीक्षा करवाने के मांग को लेकर अभ्यर्थी एक सप्ताह से अधिक समय से शांतिपूर्ण धरना दे रहे थे. जहां सरकार को छात्रों के समस्याओं को सुनना चाहिये, उनके पीड़ाओं को सुनना चाहिये, वहां सरकार पुलिसिया लाठी के दम पर खदेड़ दी. उन्होंने कहा कि सरकार इस तानाशाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. बिहार की डबल इंजन की सरकार छात्र विरोधी, शिक्षा विरोधी एवं रोजगार विरोधी है. छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. बिहार में परीक्षा में धांधली सामान्य सी बात हो गई है. राज्य में छात्रों एवं युवाओं पर दमनकारी नीति अपनाकर उनके आवाज को कुचलने में सरकार को कोई संकोच नहीं रहा है.
जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि यह लड़ाई केवल बीपीएससी अभ्यर्थियों की नहीं है, यह राज्य के सभी छात्र एवं युवाओं की लड़ाई बन गई है. एनएसयूआई इसे मजबूती से लड़ेगी. पुतला दहन से सरकार को चेतावनी दे रहे हैं कि सरकार बीपीएससी अभ्यर्थियों के मांग को पूरा करें, उनसे बात करें, उनके साथ न्याय करें अन्यथा आंदोलन उग्र रूप ले लेगा. निशांत यादव ने कहा कि हमलोग छात्रों के साथ बैठक कर विशाल आक्रोश मार्च निकालेंगे, जरूरत पड़ी तो पूरे बिहार में कॉर्डिनेशन कमिटी बनाकर बिहार बंदी का ऐलान किया जायेगा.
आक्रोश मार्च में मुख्यरूप से एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, जिला सचिव सोनू कुमार, प्रखंड संयोजक रणधीर कुमार, टीपी कॉलेज अध्यक्ष विभाष कुमार विमल, सचिव संतन कुमार, कुंदन आजाद, नीतीश कुमार यादव, संजीत कुमार, अंशु पासवान, उमेश कुमार, मनीष कुमार, लाल बहादुर, सोनू कुमार, फूलचंद्र कुमार, रवि राज, अमलेश कुमार, रंजीत कुमार, राजा कुमार, निरंजन कुमार समेत अन्य एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे.
अमित कुमार अंशु की रिपोर्ट