मधेपुरा/बिहार : गुरुवार को सार्क इंटरनेशनल स्कूल में सम्मान समारोह आयोजित कर विगत दिनों कला भवन में सुप्रसिद्ध पत्रकार, उद्घोषक डॉ देवाशीष बोस की जयंती और द रिपब्लिकन टाइम्स के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में झिझिया, डांडिया और बाल प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को मेडल और प्रमाण-पत्र के साथ सम्मानित किया गया। मेडल और प्रमाण-पत्र पाए बच्चों के चेहरे पर सम्मानित होने की अलग ही खुशी देखने को मिली।
मौके पर बच्चों का उत्साहवर्धन करते सार्क इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर अबू जफर ने कहा कि कला संस्कृति शिक्षा का अभिन्न अंग है यह शिक्षा को पूर्ण बनाती है और खासकर अपनी संस्कृति से जुड़ी प्रस्तुतियां अपनी पहचान से जोड़ती भी है। कम समय में बच्चों की तैयारी और प्रस्तुति सराहनीय रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सार्क इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि ऐसे आयोजनों के हिस्सा बनने से अपने समाज से बच्चों को जुड़ने का मौका देता है। जयंती में भागीदारी के सहारे जहां बच्चों को इस क्षेत्र की चर्चित हस्ती स्मृति शेष डॉ देवाशीष बोस को जानने का अवसर मिला वहीं डांडिया, झिझिया जैसी अपनी सांस्कृतिक विरासत को जानने, जुड़ने और प्रस्तुति करने का अवसर भी प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि बच्चों को शिक्षा के साथ सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ना सार्क इंटरनेशनल स्कूल का मूल उद्देश्य रहा है।
सम्मान समारोह को सफल बनाने में परीक्षा नियंत्रक आशीष मिश्रा, प्रसन्ना सिंह राठौर की भूमिका अहम रही।