7वां स्थापना दिवस : द रिपब्लिकन टाइम्स पत्रकारिता की परिभाषाओं पर चलने वाला प्लेटफार्म

फ़ोटो - संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करते अतिथिगण
Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार (टीआरटी डेस्क) : रविवार (22 दिसंबर 2024) को द रिपब्लिकन टाइम्स के सातवें स्थापना दिवस एवं नामचीन पत्रकारों में शुमार डॉ देवाशीष बोस की जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित कला भवन, मधेपुरा में रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का आगाज द रिपब्लिकन टाइम्स के आदर्श कोसी में पत्रकारिता के आधार स्तंभ रहे डॉ देवाशीष बोस की तस्वीर पर अतिथियों द्वारा पुष्पांजलि व माल्यार्पण अर्पित कर किया गया, जिसके बाद कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी संतोष कुमार, चर्चित चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर परवेज अख्तर, बिल्डिंग विभाग के एसडीओ गोविंद कुमार कामत, सिंहेश्वर प्रमुख इश्तियाक आलम, त्रिवेणीगंज जिला परिषद सदस्य पूनम कुमारी, समाजसेवी विनीता भारती, न्यू सवेरा फाउंडेशन की कोमल कुमारी, आर आर ग्रीन फील्ड के निदेशक राजेश कुमार, युवा राजद प्रधान सचिव मुन्ना खान, छातापूर मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन, माधोपुर मुखिया प्रतिनिधि रहमत अली, जाप नेता सुभाष कुमार यादव और द रिपब्लिकन टाइम्स के प्रधान संपादक रजिउर रहमान, समाचार संपादक कौनेन बशीर, संपादक अमित कुमार अंशु  आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

Sark International School

द रिपब्लिकन टाइम्स पत्रकारिता की परिभाषाओं पर चलने वाला प्लेटफार्म

अपने उद्घाटन संबोधन में जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि द रिपब्लिकन टाइम्स की पत्रकारिता अपने मापदंडों पर निर्धारित है। विभिन्न मुद्दों पर कई अवसरों पर द रिपब्लिकन टाइम्स की पत्रकारिता कई अवसरों पर प्रशासन के काम आती है। भविष्य में भी द रिपब्लिकन टाइम्स पत्रकारिता की पहचान को जीवंत बनाए रखे यही कामना है। स्थापना दिवस पर लगातार यह कार्यक्रम संवाद, विमर्श और सम्मान सराहनीय पहल है। मुख्य अतिथि डॉ बोस के मित्र रहे चर्चित चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर परवेज अख्तर ने कहा कि डॉक्टर देवाशीष बोस ने इस क्षेत्र में पत्रकारिता की जमीन तैयार की और सफलता के उन आयामों को चूमा जिसपर पत्रकारिता को भी नाज है। उनकी जयंती पर शुरू द रिपब्लिकन टाइम्स के सात वर्षों का सफर उनके संकल्पों का साकार रूप है। द रिपब्लिकन टाइम्स की पत्रकारिता वर्तमान पत्रकारिता से हट कर जरूरतमंदों की आवाज बन लगातार सक्रिय है। यह कहना गलत न होगा कि वर्तमान पत्रकारिता में ऐसे प्लेटफार्म की बड़ी जरूरत है।

अति विशिष्ट अतिथि बिल्डिंग विभाग के एसडीओ गोविंद कुमार ने कहा कि पत्रकारिता हर वर्ग के पॉजिटिव और नेगेटिव खबरों को ईमानदारी से दिखाना और इस बात का ख्याल भी रखना है उसके दुष्परिणाम न हो। उन्होंने द रिपब्लिकन टाइम्स टीम की पत्रकारिता की सराहना करते हुए पत्रकारिता के साथ प्रतिभाओं के सम्मान को सराहनीय कार्य बताया और भविष्य में भी इसे जारी रखने की बात कही। विशिष्ट अतिथि सिंहेश्वर प्रमुख इश्तियाक आलम ने कहा कि द रिपब्लिकन टाइम्स के साथ स्थापना काल से संबंध रहा है यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जो पत्रकारिता को ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ अंजाम देने का कार्य करता है। अतिथि चर्चित नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय कुमार, आर आर ग्रीन फील्ड के निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि द रिपब्लिकन टाइम्स ने  अपने सात साल के सफर में अपनी अलग पहचान कायम की है इसका श्रेय पत्रकारिता को ईमानदारी से करना है। समाज के हर वर्ग की खबर पारदर्शिता से रखते हुए दीर्घायु हो और पत्रकारिता के मजबूत कड़ी बन अपने उद्देश्य में यह हमेशा सफल रहे यही कामना है। कार्यक्रम को संबोधित करते अतिथि त्रिवेणीगंज जिला परिषद सदस्य पूनम कुमारी, समाजसेवी विनीता भारती, न्यू सवेरा फाउंडेशन की संचालिका कोमल कुमारी ने कहा कि द रिपब्लिकन टाइम्स का सातवां स्थापना दिवस समारोह इसके सात वर्षों के शानदार सफर का जीवंत प्रमाण है। लगातार सात साल तक मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज कराना यह दर्शाता है कि यह अपने दायित्व निभाने को सदैव संकल्पित होकर कार्यरत है। मौके पर युवा राजद के प्रदेश महासचिव मुन्ना खान, अंजुम आलम, बाबी काजमी, शाहिद आलम, मकसूद मसन, रहमत अली, सुभाष कुमार, इंजीनियर मुरारी आदि भी उपस्थित रहे।

बच्चों मनमोहक प्रस्तुति ने कार्यक्रम में बांधा समा

दूसरे सत्र में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक ओर जहां स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर मनमोहक प्रस्तुति से कार्यक्रम में समा बांधा तो वहीं विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों ने अलग-अलग बिंदुओं पर केंद्रित प्रस्तुतियों से मानों पूरे कार्यक्रम को बांधकर रख दिया। कार्यक्रम की शुरुआत सार्क इंटरनेशनल स्कूल के नन्हे बच्चों द्वारा “चक धूम धूम” की शानदार प्रस्तुति के साथ  हुई, उसके बाद डांडिया और झिझिया की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को शानदार आगाज किया। इसके अलावा कला संगम द्वारा वकील वाका और उसकी टीम की देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुति, श्री नटराज डांस एकेडमी द्वारा शिवानी और शिवांगी द्वारा राधा कृष्ण और आरंभ के प्रचंड, शन साइन पब्लिक स्कूल द्वारा गणेश वंदना, सृजन दर्पण द्वारा लोक नृत्य, प्रांगण रंगमंच द्वारा कृष्णा स्टोरी, नृत्य ताल द्वारा लोकनृत्य डी फॉर डी ग्रुप द्वारा शंकर नृत्य, अलाइव डेविल्स डॉन्स एकेडमी द्वारा दशानंद की प्रस्तुति ने सांस्कृतिक कार्यक्रम को यादगार बनाया, वहीं नवाचार रंगमंडल द्वारा तांडव की प्रस्तुति ने सांस्कृतिक कार्यक्रम को मानों यादगार समा बांधा। कलाकारों की प्रस्तुतियों का दर्शकों ने भरपूर मनोरंजन और उत्साहवर्धन किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान दर्शक कार्यक्रम से मानों बंधे नजर आए।

द रिपब्लिकन टाइम्स के सातवें स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह में एक ओर जहां सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक क्षेत्रों की प्रतिभाओं का सम्मान मुख्य कार्यक्रम रहा तो वहीं विभिन्न संगठनों तले अथवा स्वतंत्र रूप से कोरियोग्राफर की भूमिका अदा कर रहे कोरियोग्राफरों को भी एक मंच पर लाकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले कोरियोग्राफर में मो० शकील खान, वकील वाका, शिवानी और शिवांगी, विकाश यादव, रौनक और अनिष, रमेश और अमर, मो० आतिफ के नाम मुख्य रूप से शामिल रहे।

सम्मान पाकर खिले प्रतिभागियों के चेहरे  

चर्चित पोर्टल द रिपब्लिकन टाइम्स के सातवें स्थापना दिवस पर सम्मानित हुई विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाएं अलग अलग मंचों से आने वाले कोरियोग्राफर, प्रस्तुति देने वाले स्कूली बच्चों के बीच सम्मान पाकर अलग ही खुशी देखने को मिली। सम्मान पाने वाली प्रतिभाओं में युवा वैज्ञानिक आनंद विजय, मनीषा, काजल, उभरते  युवा प्रतिभा एवं समाजसेवी इंजीनियर मुरारी, समाजसेवी मो शाहिद आलम को सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्ति के दौरान और उसके बाद भी आयोजन स्थल पर फोटो खिंचवाने की होड़ लगी रही।

डॉ देबाशीष बोस पत्रकारिता सम्मान-2024 से पत्रकारों को किया गया सम्मानित

द रिपब्लिकन टाइम्स के सातवें स्थापना दिवस के अवसर पर पत्रकारों को डॉ देबाशीष बोस पत्रकारिता सम्मान-2024 से अतिथियों ने सम्मानित किया। सम्मान पाने वाले पत्रकारों में कौनन बशीर, अमित अंशु, आरिफ आलम, मिथिलेश कुमार, अमित कुमार, रियाज खान, प्रसन्ना सिंह राठौर, इरशाद आदिल, राजेश चौधरी, शोएब आलम, मोसिम आलम, जोहान सलार उर्फ सदाकत, रविकांत संचारकर्मी, मेराज आलम आदि शामिल रहे।

कार्यक्रम का संचालन युवा उद्घोषक हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता द रिपब्लिकन टाइम्स के प्रधान संपादक रजिउर रहमान ने किया, अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने कहा कि डॉ देवाशीष बोस  और द रिपब्लिकन टाइम्स का संकल्प एक दूसरे का प्रयाय है। सात वर्षों का सफर जहां उतार चढ़ाव वाला रहा तो वहीं बहुत कुछ सीखने वाला भी है। द रिपब्लिकन टाइम्स के समाचार संपादक कौनेन बशीर, संपादक अमित कुमार अंशु ने आयोजन में सहयोग में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने को कार्यक्रम की सफलता का आधार मानते हुए सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मो चाँद, मो शकील, मो आतिफ, मो फ़ैज़ी, रवि कुमार, विजय कुमार, मो इमरान,  हैदर, सुमित कुमार, बमबम कुमार, सुमन कुमार, मो फ़ैयाज़, रज़ा कुमार, अंशु कुमार, अभिषेक कुमार, राज रौनक कुमार, मो आफताब, आशीष कुमार, हर्ष कुमार, ऋतु राज, नीतीश कुमार, आनंद कुमार, कार्तिक कुमार, अमन कुमार, मानवी कुमारी, राधा कुमारी, मुस्कान कुमारी, सालु कुमारी सहित अन्य का काफी अहम योगदान रहा।

मौके पर बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति से कार्यक्रम का यादगार समापन नव वर्ष-2025 की अग्रिम शुभकामनाएं के साथ हुई।


Spread the news
Sark International School