लायंस क्लब मधेपुरा द्वारा 11 मरीजों का नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : मंगलवार को जिला मुख्यालय के पश्चिमी बाय पास रोड स्थित पवन हंस आई क्लिनिक में लायंस क्लब मधेपुरा की ओर से “नई दृष्टि-नई सृष्टि” कार्यक्रम के तहत 11 गरीब मरीजों का नि:शुल्क मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन करने के साथ साथ सभी मरीजों को चश्मा प्रदान किया गया।
लायंस क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट लायन डॉक्टर एसएन यादव ने कहा कि “नई दृष्टि – नई सृष्टि” स्लोगन के तहत हम लोग काम करते रहेंगे। लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष सर्राफ ने कहा सेवा का लाभ सबको मिले इस दिशा में क्लब लगातार कार्य कर रहा है, मानवता की सेवा का लक्ष्य लेकर लायंस क्लब कार्य करता है, उन्होंने कहा कि हम डॉक्टरों की टीम को सलाम करते हैं। निवर्तमान अध्यक्ष लायन डॉ आर के पप्पू ने कहा लम्बे समय से हम सभी मिलकर समाज में गरीब लोगों के लिए इस तरह का कार्यक्रम करते आ रहे हैं, जरूरतमंदों के लिए हमेशा ही आगे खड़े रहते हैं और आगे भी हमेशा ही रहेंगे।
बता दें कि सर्जन लायन डॉ.जाहिद अख्तर एवं पवन हंस आई क्लिनिक के संस्थापक लायन डॉ.संजय कुमार के नेतृत्व में मरीज का मुफ्त ऑपरेशन किया गया।
इस मौके पर लायन डॉक्टर गोपाल, उपाध्यक्ष लायन विकास सर्राफ, पवन हंस क्लिनिक के स्टाफ चंदन कुमार, रंजन कुमार, कुंदन कुमार, मंतोष कुमार, सनोज कुमार का सराहनीय योगदान रहा।


Spread the news
Sark International School
Sark International School