एनएसयूआई एवं छात्र राजद ने एडीएम का पुतला फूंका, तत्काल निलंबित करने की मांग

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय स्थित बीपी मंडल चौक पर मंगलवार को एनएसयूआई एवं छात्र राजद ने एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा का पुतला दहन किया. इस मौके पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष निशांत कुमार यादव ने कहा कि 48 घंटे से अधिक बीतने के बाद भी तानाशाह एडीएम पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है, यह बिहार में बेलगाम हो चुकी अफसरशाही को दर्शाता है.
उन्होंने कहा कि एडीएम जो अपनी सफाई में कह रहे हैं, वह मामले को दबाने एवं बड़गलाने वाला लगता है. उन्होंने कहा कि एडीएम साहब कहते हैं कि बच्चे भागने के दौरान गिरे, जिससे उन्हें चोट आई और उनका रैकेट भी टूटा, लेकिन वीडियो में साफ दिख रहा है कि वे बच्चे को खदेड़ रहे हैं और उसके ऊपर रैकेट फेंक कर हमला भी कर रहे हैं. वीडियो में यह भी दिख रहा है कि एडीएम साहब एक बच्चे की पिटाई कर रहे हैं. जिले के एक वरीय पदाधिकारी का ऐसा झूठा बयान, मामला को और गंभीर बनता है. उन्होंने डीएम से मांग किया कि वे मामले की स्वयं जांच करें. इतने बड़े मामले को एक कनीय अधिकारी से जांच करना, कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसी सूचना मिल रही है कि पीड़ित बच्चों पर भी बयान बदलने का दबाव डाला जा रहा है, इससे उनके परिवार वाले भी डरे-सहमे हुए हैं. उसकी सुरक्षा की भी गारंटी जिला प्रशासन करें.
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत कुमार यादव ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि सरकार एवं प्रशासन एडीएम पर कार्रवाई नहीं करती है तो आंदोलन और उग्र होगा. मधेपुरा के आमजन इस आंदोलन में भाग लेंगे और खिलाड़ियों को न्याय दिलाने का काम करेंगे. इसके लिए मधेपुरा बंद की भी नौबत आई तो सड़क जाम एवं बाजार बंद भी किया जायेगा. छात्र राजद जिलाध्यक्ष निखिल यादव ने कहा कि बिहार में अफसरशाही बेलगाम हो चुकी है. संयोग अच्छा था की एडीएम की काली करतूत मोबाइल में कैद हो गई. अब इस करतूत को भी वे अपने पावर के दम पर झूठलाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन छात्र संगठन उनके इस मंसूबे को पूरा होने नहीं देंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री के साथ-साथ जिला पदाधिकारी से मांग किया कि ऐसे भ्रष्ट आचरण वाले अधिकारी को तत्काल निलंबित किया जाये व मामले की उच्च स्तरीय जांच कर उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये.
पुतला दहन कार्यक्रम में छात्र राजद के जिला प्रधान महासचिव शमीम खान, महासचिव सुमन कुमार, इमरान खान, आलोक सम्राट, मीडिया प्रभारी शिवशंकर कुमार, एनएसयूआई जिला सचिव सोनू कुमार, प्रखंड संयोजक रणधीर कुमार, टीपी कॉलेज अध्यक्ष विभाष कुमार, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार के साथ-साथ छात्र नेता लालबहादुर कुमार, संतन कुमार, प्रदीप कुमार, राहुल कुमार, सद्दाम हुसैन, दिव्यांशु कुमार, बादल कुमार, सचिन कुमार, प्रिंस कुमार, रूपेश कुमार, नीतीश कुमार, मनीष कुमार, प्रशांत, अंकेश, सुधीर, रंजन, छोटू, विक्रम, अविनाभ, अंशु, नीरज ललटू समेत अन्य छात्र एवं युवा उपस्थित थे.
अमित कुमार अंशु की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School
Sark International School