महात्मा गाँधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) तथा राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गाँधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि गाँधी एवं शास्त्री दोनों भारत-माता के सच्चे सपूत थे। दोनों ने देशहित में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया और अपने प्राणों की आहूति दी। दोनों न केवल भारत, वरन् पूरी दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

कुलसचिव प्रो. विपीन कुमार राय ने कहा कि गाँधी एवं शास्त्री दोनों सच्चे राष्ट्रभक्त और सादगी एवं त्याग की प्रतिमूर्ति थे। दोनों ने राजनीति में नैतिकता के नए प्रतिमान स्थापित किए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी, नेहरू युवा केन्द्र की हुस्न जहां, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, साहित्यकार डॉ. सिद्धेश्वर काश्यप, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर, गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्डु कुमार आदि उपस्थित थे।

Sark International School

Spread the news
Sark International School