जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने घैलाढ़ प्रखंड का किया निरीक्षण

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : बुधवार को जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह द्वारा मधेपुरा अनुमंडल अंतर्गत घैलाढ़ प्रखंड का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ प्रखंड सभा कक्ष में समीक्षात्मक बैठक किया गया। जिलाधिकारी, मधेपुरा के द्वारा जनप्रतिनिधि से प्रतिपुष्टि के आधार पर बिजली की निर्वाध आपूर्ति हेतु कनीय अभियंता, विद्युत, नल की जल योजना के त्रुटि निराकरण हेतु पीएचईडी, श्रम कार्ड बनाने हेतु, श्रम अधीक्षक, मधेपुरा को निदेश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पंकज कुमार घोष, ओएसडी चंदन कुमार, डीसीएलआर, मधेपुरा एवं प्रखंड स्तरीय संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश :-
1. प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को ससमय कार्यालय में उपस्थिति बायोमैट्रिक के माध्यम से दर्ज करने एवं अपने कार्य का निष्पादन ससमय करने का निदेश दिया गया।
2. प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं एस.एच.ओ को संयुक्त रूप से घैलाढ़ थाना/ओ0पी0 निर्माण हेतु जमीन खोजने का निदेश दिया गया।
3. प्रखंड परिसर के अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु अंचलाधिकारी का निदेश दिया गया। साथ ही प्रखंड परिसर का चाहरदीवारी कराने हेतु निदेशित किया गया। इसीक्रम में जिलाधिकारी द्वारा पी.एच.सी, घैलाढ़ का निरीक्षण किया गया एवं दवा की उपलब्धता, साफ-सफाई, उपस्थिति पंजी एवं रोस्ट ड्यूटि के बारे में जानकारी लिया गया। इसके अलावा उन्होंने पंचायत सरकार भवन और WPU, घैलाढ का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।


Spread the news
Sark International School
Sark International School