दिवंगत कलाकार की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, आरक्षण पर हुई विशेष परिचर्चा

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत धुरगांव में बीती रात पान जाति के दिवंगत कलाकार दीपनारायण प्रसाद के तीसरी पूण्यतिथि पर श्रधांजलि सभा सह पान समाज पर एक दिवसीय परिचर्चा का आयोजन स्थानीय मां लक्ष्मी मंदिर परिषर में किया गया । कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मुख्य अतिथि भाजपा के एमएलसी लालमोहन गुप्ता ,महंथ सुगदेव दास जी महाराज, रजनी मुखिया प्रतिनिधि राजीव राजा, ई श्याम सुंदर दास, डॉ घूरन तांती, जिला परिषद सदस्य दीपक शर्मा, मुखिया नंदन कुमार पान, मुखिया अरुण शर्मा, जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुनंदन दास, प्रो रामेश्वर दास सहित अन्य अतिथियों के द्वारा दिवंगत कलाकार दीप नारायण प्रसाद के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
इस दौरान मौके पर उपस्थित लोगों के द्वारा 2 मिनट का मौन धारण दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई। आयोजक की ओर से सभी अतिथियों को फूल माला व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया, इसके बाद एक दिवसीय पान समाज परिचर्चा की शुरुआत की गई, जिसमें बारी बारी से आए हुए अतिथियों के द्वारा आरक्षण की सूची से हटाए जाने के कारण एवं उन्हें पुनः हासिल करने को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई।
इस दौरान रजनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजीव राजा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा आरक्षण साजिश के तहत छिन गया है उसे हासिल करने के लिए हमारे समाज को जागना होगा, लड़ना होगा, अपने हक और अधिकार के लिए लड़ाई आर पार की होगी, इसलिए समाज के सभी लोगों को सजग और संगठित होना होगा। आगे उन्होंने बताया कि आगामी 1 अक्टूबर को बिहार के सभी जिला मुख्यालय में पान समाज के द्वारा पहला और ऐतिहासिक धरना प्रदर्शन होने जा रहा है इसमें समाज के बुजुर्ग युवा माता एवं बहनों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेना है। उन्होंने कहा कि हमारा समाज आज भी मुख्य धारा से कोसों दूर है और ऐसे समय में आरक्षण छीन गया है जिससे समाज के लोगों को गहरा सदमा पड़ा है।
मुख्य अतिथि भाजपा के एमएलसी लालमोहन गुप्ता ने कहा कि आरक्षण का छिन जाना हमारे समाज के लिए गहरा सदमा है लेकिन हम सभी एक होकर प्रयास करेंगे तो हमारा आरक्षण पुनः हमें मिल सकता है और इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने उपस्थित पान समाज के लोगों को अस्वस्थ करते हुए कहा कि इस मामले को लेकर हमने अपने शीर्ष मंडल में भी बात रखी है लगातार प्रयास हो रहा है और यह प्रयास जरुर रंग लाएगा, आप सभी धैर्य के साथ संगठित रहें । इस दौरान एक गंजेड़ी गांजा पी के चिलम दिया लहराई गीत गाकर सुर्खियों में आई मुजफ्फरपुर की लोक गायिका इंदु देवी पान ने स्वागत गीत से लेकर एक से बढ़कर एक सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता गीत गाकर लोगों को मंत्र मुग्ध किया तो वहीं अपने समाज को भी संगठित और जागरूक रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मंच संचालन कर रहे जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुनंदन दास ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर रामेश्वर दास के द्वारा किया गया है तो वहीं इस कार्यक्रम का आयोजन पंचायत समिति सदस्य बबलू दास के द्वारा किया गया है।
मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School
Sark International School