दुर्गा पूजा मेला को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफल बनाने को हुई शांति समिति की बैठक

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : आगामी दुर्गा पूजा में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने को लेकर सोमवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें प्रखंड अंतर्गत सभी दुर्गा पूजा मेला समिति अध्यक्ष, सचिव, सदस्य सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। आयोजित शांति समिति के बैठक में पहुंचे सदर एसडीएम संतोष कुमार, एएसपी प्रवेंद्र भारती ने दुर्गा पूजा को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील किया। सभी पूजा समिति को लाइसेंस लेने की बात कही गयी।

एसडीएम संतोष कुमार ने कहा कि डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर मेला कमिटी तत्काल प्रशासन को सूचित करेंगे। ताकि प्रशासन त्वरित कार्रवाई कर सके। पूजा पंडाल में चयनित कार्यकर्ता का नाम और मोबाइल नंबर प्रशासन को उपलब्ध करवाया जाना मेला कमिटी की जिम्मेवारी है। मेला में गड़बड़ी फैलाने वाले असामजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी। गड़बड़ी फैलाने वाले पर करवाई किया जायेगा। एएसपी प्रवेंद्र भारती ने कहा कि पूजा पंडाल में पुलिस बल तैनात रहेंगे। नशीले पदार्थो का कारोबार करने और सेवन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दुर्गा पूजा मेला शांतिपूर्ण माहौल में सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। इस दौरान मौजूद दुर्गा पूजा मेला समिति के सदस्यो ने भीड़ भार वाले पूजा पंडालो में महिला पुलिस बल तैनात कराने की बात कही।

Sark International School

मौके पर नपं मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि, बीडीओ आशा कुमारी, सीओ किसलय कुमार, थानाध्यक्ष अजीत कुमार, प्रो नागेंद्र प्रसाद यादव, डॉ मनोज कुमार यादव,  प्रो. नागेंद्र प्रसाद यादव, रूद्रनारायण यादव, मनोज यादव, निशिकांत दास, दिलीप खान, उदय चौधरी, दयानंद शर्मा, सुनिल मंडल, संजय सुमन, संजय भगत, पवन यादव, सुरज जयसवाल, विकास यादव, राजीव कुमार बबलु, मो जब्बार, डिम्पल साह, राजीव जयसवाल, गजेन्द्र पासवान, अनुपम सिंह छोटू सहित अन्य मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School