मधेपुरा : जिला युवा महोत्सव 27 एवं 28 सितंबर को, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर तक

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : गुरुवार को समाहरणालय स्थित नए एन.आई.सी सभागार में जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में जिला युवा महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष मधेपुरा जिले में जिला युवा महोत्सव, 2024 का आयोजन 27 एवं 28 सितंबर, 2024 को कला भवन, मधेपुरा में किया जाएगा।

  जिला युवा महोत्सव में भाग लेने हेतु 15 से 29 वर्ष के युवाओं द्वारा 20 सितंबर 2024 से 25 सितंबर, 2024 तक आवेदन पत्र बी.पी. मंडल इंडोर स्टेडियम एवं जिला सामान्य शाखा से प्रत्येक कार्य दिवस को प्राप्त कर जमा किया जा सकता है। जिला के योग्य युवा ऑनलाइन भी https//madhepura.nic.in लिंक से आवेदन डाउनलोड कर  artculturemdp@gmail.com पर अपना आवेदन भरकर भेज सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर, 2024 को संध्या 05ः00 बजे तक निर्धारित की गई है।

Sark International School

जिला युवा महोत्सव के लिए  नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी आम्रपाली कुमारी को नामित किया गया है। 27 सितम्बर को लोकगीत (एकल,समूह गायन), समूह लोक नृत्य, शास्त्रीय गायन एकल, हारमोनीयम (सुगम), शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय वाद्यवादन तथा 28 सितम्बर को वक़्तृता, चित्रकला, मूर्तिकला, छायाचित्र, कहानी, कविता, लघुनाटक का आयोजन किया जाना है।  जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से छात्र-छात्राओं की प्रतिभागिता कराना सुनिश्चित करेंगे।

 बैठक में निर्णायक मंडल के विषय पर भी विचार विमर्श किया गया। सभी विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने भेजने का दायित्व जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी को दिया गया।


Spread the news
Sark International School