15 सितंबर को पटना आयोजित अवकाफ सम्मेलन में शिरकत करने वाले हजरात के लिए अहम जानकारी  

Sark International School
Spread the news

प्रेस विज्ञापति : इमारत शरिया के कार्यवाकह सचिव मौलाना मोहम्मद शिबली अलकासमी ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर के कहा कि इमारत शरिया बिहार, ओडिशा, झारखंड और बंगाल द्वारा15  सितंबर को गांधी मैदान,पटना के पास बापू सभागार हॉल में होने वाले अवकाफ सम्मेलन और उसी दिन मगरिब बाद  अल्माहदुल आली फुलवारी शरीफ़ पटना में आयोजित होने वाले तहफ़्फ़ुजे मदारिस कॉन्वेंशन  की तैयारी अंतिम चरण में है, अमीर ए शरीयत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी ने  आज कार्यालय पहुँच कर तैयारियों की समीक्षा की और संतुष्टि का इज़हार किया । उसके बाद सम्मेलन स्थल बापू सभागर हॉल एवं ज्ञान भवन पहुंच कर निरक्षण किया और इस से जुड़े लोगों को आवश्यक निर्देश दिये,

उन्होंने बताया कि इंशा अल्लाह यह सम्मेलन एतेहासिक सम्मेलन होगा, इसमें बिहार, ओड़िशा, झारखंड एवं पश्चमी बंगाल से बड़ी संख्या में लोग शरीक होंगे, हर ज़िला से आने वाले मेहमानों की सूची भी मिल चुकी है और इसी प्रकाश में राज्य एवं  जिला स्तर पर मेहमानों के ठहरने और उन्हें स्टेशनों और बस अड्डों से लाने की व्यवस्था भी कर ली गई है । उनहोंने कहा कि इमारत शरिया के सभी जिम्मेदारों  एवं कार्यकर्ताऔं, दारुल उलूम अल-इस्लामिया, अल-महादल अल-अली, पारा मेडिकल, आईटीआई, एफसीआई रोड, अस्पताल के छात्र, शिक्षक और कर्मचारी, सब्जी बाग पटना के सामाजिक कार्यकर्ता, फुलवारी शरीफ, राजा बाजार आदि अपने देखरेख में रेज़ाकारों की टीम के साथ सेवा करने को इच्छुक हैं । अब तक कि तरतीब के अनुसार कोलकाता शहर एवं पश्चमी बंगाल के दूसरे जिलों से आए हुए अतिथि मरकज़ी दफ्तर के पारा मेडिकल कि बिल्डिंग में, झारखंड के तमाम अतिथि हज भवन पटना में ठहरेंगे, ओड़ीशा से आए हुवे अतिथि एम्स (AIIMS)पटना के पास एक होटल में व्यवस्था की गई है ।

Sark International School

इसके अलावा मजलिसे शूरा अरबाबे हल्लो अक्द के सदस्य अल-महाद अल-अली एवं मरकज़ी दफ्तर में ठहरेंगे, कोलकाता शहर एवं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्यों के लिए अलग आवास की भी व्यवस्था की गई है । मदारिस कॉन्वेंशन में शरीक होने वाले अतिथि मरकज़ी दफ्तर के ऊपरी मंजिल में ठहरेंगे। 15 तारीख की सुबह, सीमांचल, मिथलांचल आदि से आए हुवे अतिथि अंजुमन इसलामिया हॉल सब्जी बाग़ पाहुचेंगे, 14 कि शाम आने वाले अतिथियों के लिए रहने ठहरने एवं खाने कि भी वयवस्था कि गाई है, दक्षिण बिहार से आने वाले अतिथि आईटीआई एफ सी आई मार्ग फुलवारी शरीफ़ पहुँचें।

सचिव इमारत शरिया ने आने वाले अतिथियों से अनुरोध किया है कि यदि उनके पास अपनी कार (वाहन) है तो सामान और कार वहीं छोड़ दें, बस मोबाइल फोन अपने पास रखें, अन्यथा उन्हें बापू सभागार में प्रवेश करने से पहले सुरक्षा काउंटर पर सामान जमा करना होगा । उनहोंने यह भी आशा किया कि इंशा अल्लाह यह सम्मेलन समस्याओं को समझने और हल करने के लिए प्रोत्साहन देगा और इस से वक़्फ़ कि संपत्ति की सुरक्षा के संबंध में एक मजबूत सामाजिक भावना भी पैदा करेगा। अंत में उनहों ने यह भी कहा कि जो अतिथि 14 कि शाम आना चाहते हैं, वह अपने आने के बारे में इस नंबर पर बता दें :- 7281000978-7050667423-75419530509.


Spread the news
Sark International School