दीदी अधिकार केंद्र का डीडीसी ने किया उद्घाटन

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को मेहनत जीविका संकुल स्तरीय संघ रामपुर के द्वारा संचालित दीदी अधिकार केंद्र का शुभारंभ हुआ। दीदी अधिकार केंद्र का उद्घाटन व शुभारंभ डीडीसी अवधेश कुमार आनंद, डीपीएम नील कमल चौधरी, बीडीओ आशा कुमारी, सीओ किसलय कुमार, बीएओ राजेश कुमार चौधरी, सीडीपीओ आशीष नंदन ने फीता काट एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

 इस दौरान डीडीसी ने अधिकार केंद्र के दीदियों से परिचित होकर उद्देश्य को बताया। उन्होंने बताया कि घर परिवार व समाज से प्रताड़ित गरीब और असहाय महिलाओं के अधिकार एवं ठहराव के लिए दीदी अधिकार केंद्र संचालित किया गया है। जिसमें जीविका दीदी मौजूद रहकर ऐसे महिलाएं जो किसी प्रकार के प्रताड़ना के शिकार है उनको अधिकार दिलाने थाना से लेकर जिला स्तर तक मदद करेंगे। मौके पर बीपीएम रिशु अर्नेस्ट मसीह, प्रखंड सामाजिक विकास अमितेश कुमार, समुदायिक समन्वयक प्रेम कुमार राजा, मेहनत जीविका संकुल संघ के अध्यक्ष शीला देवी, सचिव रीता देवी, दीदी अधिकार केंद्र समन्वयक पूजा कुमारी, अनिल कुमार, चंदन कुमार, अजय आनंद, अरविंद कुमार, शीलू कुमारी, स्वेता सुमन, प्रमोद कुमार, अनामिका कुमारी, अर्चना कुमारी, शारदानंद झा, कुंदन कुमार, राजकुमार, अनमोल कुमार सहित जीविका कर्मी मौजूद रहे।

Sark International School

रिपोर्ट :- मिथिलेश कुमार


Spread the news
Sark International School