मधेपुरा/बिहार : जिले के नवपदस्थापित जिलाधिकारी तरनजोत सिंह योगदान के दो दिन बाद ही इलाके के दौरे पर निकल पड़े. उनका दौरा अचानक सा हुआ. डीएम के दौरे की खबर स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों को नहीं थी. बावजूद की डीएम ने मौजूद लोगों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की. इस दौरान डीएम खुलकर नहीं बोल रहें थे. उनका मिशन काम को लेकर रहा. कार्यालय, अस्पताल, स्कूल के निरीक्षण के दौरान डीएम इतना कहें कि काम पूरी पारदर्शिता के साथ होना चाहिए. इसके साथ ही अधिकारियों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिए. उनकी बातों से साफ जाहिर हुआ कि काम में लापरवाही सहन नहीं किया जाएगा.
योगदान के महज दो दिन बाद ही डीएम का क्षेत्रीय दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. लोगों को नवागत डीएम से काफी अपेक्षाएं हैं. उनसे मधेपुरा के विकास का काफी उम्मीदें हैं. डीएम गुरूवार को क्षेत्रीय दौरे पर पहले उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के ग्वालपाड़ा प्रखंड पहुंचे. वहां डीएम ने प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. ग्वालपाड़ा के ही टेमाभेला पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बभनगामा महेश का निरीक्षण किया. फिर उदाकिशुनगंज पहुंचे जहां उन्होंने उदाकिशुनगंज में प्रखंड सह अंचल कार्यालय और उदाकिशुनगंज में अग्निशमन केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अनुमंडलीय अस्पताल का भी निरीक्षण किया और परिसर स्थित एएनएम कालेज का भी जायजा लिया. इसके अलावा जिला पदाधिकारी ने उदाकिशुनगंज अनुमंडल के झलाड़ी गांव स्थित दुग्ध शीतक केंद्र का जायजा लिया. सभी जगहों के निरीक्षण में डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर कार्यो की जानकारी ली. कई जगहों पर कामों से संबंधित कागजात का अवलोकन किया. जरूरी जानकारी लेने के बाद काम पर बात की. डीएम ने संक्षिप्त तौर पर काम को बेहतर करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया.
उदाकिशुनगंज में प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण में कामों की अधतन जानकारी प्राप्त की. वहां मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. फिर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की. उनसे कुछ जानने का प्रयास किया. ब्लाक परिसर स्थित अग्नि शमन केंद्र का जायजा लिया. अग्नि शमन केंद्र के लिए बन रहें भवन की जानकारी प्राप्त की. अनुमंडलीय अस्पताल के निरीक्षण में व्यवस्था का जायजा लिया. अस्पताल उपाधीक्षक से बात की. उन्होंने व्यवस्था को लेकर कुछ जरूरी निर्देश दिए. परिसर स्थित एएनएम कालेज का जायजा लेने के क्रम में प्राचार्य से बात की. पूरे दौरे के क्रम में डीएम ने काम की व्यवस्था में पारदर्शिता और तेजी लाने का निर्देश दिया.
इस दौरान उदाकिशुनगंज के एसडीएम एसजेड हसन सहित जिले और अनुमंडल के पदाधिकारी साथ थे.
रिपोर्ट :- कौनेन बशीर