मधेपुरा/बिहार : मंगलवार की देर शाम जिला के नये जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह का स्वागत जिले के पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा किया गया साथ हीं निर्वतमान जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा को भावभिनी विदाई जिले के पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा दी गई। इससे पहले जिला पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में नये जिला पदाधिकारी द्वारा प्रभार ग्रहण किया गया जहां निर्वतमान जिला पदाधिकारी ने नये जिला पदाधिकारी को शुभकामना देते हुए प्रभार सौंपा। निर्वतमान जिला पदाधिकारी ने भावपूर्ण ढंग से जिले के पदाधिकारियों, कर्मियों, जन प्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, युवाओं, छात्रों सहित मधेपुरा जिलावासियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में आयोजित विदाई समारोह में पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा निवर्तमान जिला पदाधिकारी को माल्यार्पण, पुष्पगुच्छ एवं सप्रेम भेंट देकर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर नये जिला पदाधिकारी ने समस्त पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि जिस प्रकार आपने निर्वतमान जिला पदाधिकारी को जिले के विकास हेतु सहयोग दिया है, उसी प्रकार मैं अपेक्षा करता हूँ कि आप हमें सहयोग दें ताकि यह जिला आगे भी नवीनतम ऊँचाईयों पर विराजमान हो सके।
पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा बताया गया कि निर्वतमान जिला पदाधिकारी द्वारा वर्ष 2023 में मधेपुरा जिले का प्रशासनिक बागडोर लिया गया था। उन्होंने 11 अप्रैल, 2023 से वर्तमान समय तक पूर्ण निष्ठा, तत्परता, लगन एवं प्रतिबद्धता के साथ जिले का कार्यभार संभालें रखा। उन्होंने अपने कार्यावधि में समग्र विकास को लक्षित कर शिक्षा, स्वास्थ्य, पथ निर्माण, शारीरिक एवं सांस्कृतिक विकास पर केंद्रित किया। उनके नेतृत्व में जिले के विकास को गति देने के प्रयास में सिंहेश्वर धाम का सौंदर्यीकरण, मिशन मार्ग अंतर्गत एन एच106 एवं एन एच107 की प्रगति, बाढ़ आश्रय स्थलों का पुनर्विकास, इंडोर स्टेडियम का जिर्णोद्धार एवं पुनर्विकास, मिशन कायाकल्प अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्रों का सुदृढ़ीकरण एवं विकास, नए एन.आई.सी रूम का विकास, जिला कंट्रोल रूम का विकास जैसे अनेक पहल एवं आधारभूत संरचनाओं की नींव को सरजमीन पर प्रत्यक्ष किया गया। कार्यक्रम के आखिर में वर्तमान जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह द्वारा निवर्तमान जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा को शुभकामना देते हुए उनके सुखद भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई।
इस मौके पर जिला के सभी वरीय पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे ।