मधेपुरा : राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित टीवीटी अवार्ड 2024 के लिए चयनित हुए जिले के चार शिक्षक

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : बिहार के प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह टीबीटी अवार्ड 2024 के लिए मधेपुरा जिले के चार शिक्षकों का चयन किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान बिहार के उन सरकारी शिक्षकों को प्रदान किया जाता है जो विद्यालय अवधि के बाद भी लगातार नवाचारी ऑनलाइन शिक्षण देने का काम करते हैं। अत्यंत कठिन प्रक्रियाओं से गुजरते हुए प्रतियोगी माहौल में इन शिक्षकों का चयन किया जाता है, इसी कड़ी में मधेपुरा जिले से चार शिक्षकों का चयन होना पूरे जिले के लिए गर्व की बात मानी जा रही है।

इन शिक्षकों में डा. चंदा कुमारी, मध्य विद्यालय, जगजीवन आश्रम, प्रेमलता लालजी मंडल उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय, राजपुर हिंदी, संजय झा उत्क्रमित मध्य विद्यालय ईटवा, गम्हरिया तथा नीलम कुमारी मध्य विद्यालय, शंकरपुर हैं जिन्होंने पूरे जिला का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है जिससे मधेपुरा जिले के शिक्षकों में काफी उत्साह का माहौल है। इन्हें विद्यालय स्तर पर भी इस अवार्ड की प्राप्ति हेतु सम्मानित किया जा रहा है। टीबीटी अवार्ड 2024  इस बार15 सितंबर को  पटना लॉ कॉलेज के प्रेक्षालय में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बिहार के सैकड़ों शिक्षक भाग लेंगे, इस कार्यक्रम में बिहार शिक्षा विभाग के 40 से अधिक राज्य स्तरीय पदाधिकारियों एवं शिक्षाविदों का आगमन एवं आशीर्वाद होता है।

Sark International School

यह प्रतिष्ठित सम्मान “द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेर्क्स” समूह के द्वारा दिया जाता है जो सरकारी विद्यालय के शिक्षकों के ऑनलाइन शिक्षण का सबसे बड़ा मंच है। इस मंच से बिहार के 38000 शिक्षक जुड़े हुए हैं तथा 2 लाख से अधिक बच्चों को व्हाट्सएप समूह एवं विभिन्न ऑनलाइन मंचों के द्वारा शिक्षक गतिविधियों से लाभान्वित करते हैं। हाल ही में बिहार के राज्यपाल के द्वारा भी इस समूह को आशीर्वचन प्राप्त हुआ है। टीबीटी अवार्ड 2024 में इन शिक्षकों का शामिल होना पूरे जिले के लिए गर्व की बात मानी जा रही है।


Spread the news
Sark International School