मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय स्थित सार्क इंटरनेशनल स्कूल में त्रैमासिक बैठक डायरेक्टर अबू जफर की उपस्थिति व प्राचार्य हर्ष वर्धन सिंह राठौर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बेहतर शैक्षणिक माहौल सदैव सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। विगत दिनों संपन्न हुई फर्स्ट फॉर्मेटीव रिजल्ट को जल्द ही जारी करते हुए प्राप्त परिणाम पर मंथन के लिए अभिभावकों से संवाद किया जायेगा।
श्री राठौर ने कहा कि बैठक में स्कूल की वार्षिक पत्रिका प्रकाशन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई और निर्णय लिया कि छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को संग्रहित करने एवम उड़ान देने में पत्रिका प्रकाशन मजबूत कड़ी साबित होगी । इसको लेकर संरक्षक मंडल, संपादक मंडल आदि के नामों की चयन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी। वहीं छात्र छात्राओं की समस्याओं के त्वरित निष्पादन एवम लोकतांत्रिक शैक्षणिक माहौल के लिए छात्र संसद के गठन को भी सहमति दी गई जिससे छात्र छात्राओं के अंदर लोकतांत्रिक व्यवस्था की भी समझ विकसित हो सके।
बैठक में बतौर पर्यवेक्षक सार्क इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर अबू जफर ने कहा कि यह संस्थान स्थापना काल से बेहतर शैक्षणिक माहौल को संकल्पित है। छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के साथ साथ टीचिंग और नन टीचिंग स्टाफ के बेहतरी में सदैव अग्रिम भूमिका अदा करता रहा है। इस संस्था से निकले बच्चे समाज और राष्ट्र के सजग नागरिक बनें यही प्रयास जारी है।
इस अवसर पर बेहतर व्यवस्था के लिए डायरेक्टर के निर्देश पर प्राचार्य ने आधे दर्जन कमिटी का गठन भी किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों की उपस्थिति रही।