मधेपुरा : रक्तदान शिविर में रक्तवीरों ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/ बिहार : लायंस क्लब मधेपुरा के द्वारा आज सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक वार्ड  में रक्तदान शिविर लगाया गया। यह कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे शुरू हुआ और 2:00 बजे दिन खत्म हुआ । इसमें कुल 26 रक्तदाता ने अपना ब्लड डोनेट किया, सभी ने स्वेच्छा से अपना ब्लड डोनेट किया। लायंस क्लब मधेपुरा का लगातार दूसरा महीना यह ब्लड डोनेशन कैंप था। 2023-24 सत्र में कुल अभी तक 235 यूनिट ब्लड डोनेट कर पूरे बिहार में नंबर वन लायंस क्लब बनने का खिताब अपने नाम किया।

 लायंस क्लब मधेपुरा के वर्तमान अध्यक्ष, लायन डॉक्टर आरके पप्पू का कहना है कि हमने अपना काम सेवा भावना एवं पूरी ईमानदारी से किया, जिसमें हमारे सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा और साथ ही मधेपुरा की जनता का भरपूर प्यार मिला जिसे मैं इनको जिंदगी भर नहीं भूलूंगा। लायंस क्लब मधेपुरा सचिव, लायन डॉक्टर संजय कुमार ने अपने अध्यक्ष का साथ बखूबी निभाया एवं समाज में एक मिसाल कायम किया कि एक साथ मिलकर काम करने से इतिहास रचा जा सकता है।

Sark International School

मालूम हो कि बिहार के कुल 154 क्लब में लायंस क्लब मधेपुरा का नाम सबसे आगे है। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस क्लब सिंहेश्वर के सदस्यों का सहयोग एवं मधेपुरा गौशाला स्थित पृथ्वीराज यदुवंशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। ज्यादा से ज्यादा रक्तदाता इनके द्वारा दिया गया एवं सहयोग मिला। विगत 1 साल में जो लायंस क्लब मधेपुरा ने सेवा का भावना पूरे देश में स्थापित किया है, वह अनुकरणीय है एवं बहुत सा संस्था के लिए उदाहरण बन गया है। मधेपुरा के आम जनता हमेशा लायन डॉक्टर आरके पप्पू के अध्यक्षता में किए गए कार्यों का याद रखेगा एवं हमेशा उनको प्यार मिलते रहेगा।

इस कार्यक्रम में लायन मनीष सर्राफ, लायन बबलू कुमार सिंह, लायन सुमन कुमार, लायन सुधाकर पांडे, लायन प्रीति यादव, लायन संजय कुमार, लायन राजीव कुमार रंजन, लायन डॉक्टर फूल कुमार, लायंस क्लब सिंघेश्वर के अध्यक्ष डॉ सुधाकर, लायन डॉक्टर अंजनी कुमार, लायन संजीव भगत, लायन अमित कुमार, लायन राकेश कुमार एवं सदर अस्पताल के सभी कर्मचारी मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School