संजय झा का कार्यकारी अध्यक्ष बनना बिहार की राजनिति में नये अध्याय का आरंभ – प्रो० फिरोज मंसूरी

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : पसमान्दा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय संयोजक सह पीएमडीआर एफ निदेशक प्रो० फिरोज मंसूरी ने जदयू का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत होने पर राज्य सभा सदस्य संजय झा को संगठन और समाज की तरफ से बधाई दी है, साथ ही इसे मुख्यमंत्री नितीश कुमार का क्रांतिकारी फैसले बताया ।

 प्रो० फिरोज मंसूरी ने कहा की जदयू का यह फैसला बिहार की राजनीति में नये अध्याय के साथ सम्पूर्ण विकास को ना सिर्फ गति देगी बल्कि दलीय राजनिति में नेतृत्व की भागीदारी को लोकतान्त्रिक बनाने में मदद करेगी । समाज के सभी वर्ग में यह विश्वास पैदा करेगा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सबका हित शामिल है। प्रो० फिरोज मंसूरी मे कहा कि ऎसे फैसले साबित करते हैं कि नीतीश  कुमार ही लोहिया, कर्पूरी, जय प्रकाश के विचारधारा के वास्तविक वारिश हैं ।

Sark International School

संजय झा को बधाई देने वालों में नूर आलम, प्रवेज मंसूरी, आशिक मंसूरी, गुलफिशां अंसारी, शहनवाज अहमद, तारीक आलम मंसूरी, इरशाद लहेरी, मोती मंसूरी, सुहैल इदरीसी, डॉ॰ आबिद हुसैन मंसूरी, अफजल राईन, डॉ॰ तौहिद अंसारी, करीम राईन, महताब लहेरी, फिरोज लहेरी, फैज खान अख्तर, खलिफा रज्जाक सहेंसिया, डॉ० खतीब मंसूरी, कैसर आलम‌, अबू नशर मंसूरी, इरशाद राईन और डॉ॰ अता मंसूरी शामिल है ।


Spread the news
Sark International School