मुरलीगंज रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने को डीआरएम को दिया आवेदन

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : पूर्णिया से लोटने के क्रम में रविवार को करीब सवा पांच बजे मुरलीगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे डीआरएम समस्तीपुर को हेल्पलाइन के द्वारा यात्री सुविधा बढ़ाने को लेकर आवेदन सौंपा गया। डीआरएम विनय श्रीवास्तव स्पेशल सैलून से पहुंचे थे। डीआरएम ने लगभग आधे घंटे तक स्टेशन परिसर के विभिन्न जन सुविधाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया।

इस दौरान हेल्पलाइन संस्था के द्वारा मुरलीगंज रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने,  प्लेटफार्म ऊंचीकरण कराने, शुद्ध पेयजल व शौचालय को व्यवस्थित कराने सहित विभिन्न मांगो को लेकर आवेदन सौंपा गया। हेल्पलाईन द्वारा दिए पत्र के अनुसार व्यवसायिक दृष्टिकोण से मुरलीगंज स्टेशन की वार्षिक आय 12 करोड़ रुपया हैं। आय के अनुपात स्टेशन पर यात्री सुविधा ना के बराबर हैं, जिसमे कि विभाग को निम्नलिखित सुझाव पर ध्यान देना पड़ेगा। मुरलीगंज स्टेशन का प्लेटफोर्म (ऊँची करण) हाई लेवल बनाया जाए, हाई लेवल नही होने के कारण अब तक लगभग 12 यात्रियों की मृत्यु चढने उतरने के करम में हो चुका हैं। मुरलीगंज स्टेशन परिसर में यात्री सुविधा की घोर आभाव हैं, जिसमे की सुधार करने की आवश्यकता हैं। जैसे शौचालय, प्रतीक्षालय, पीने का पानी, यात्री शेड, रौशनी व बैंच की समुचित व्यवस्था। यह सुविधा प्लेटफोर्म संख्या 1 और 2 पर होनी चाहिए। जनहित, कोसी, जानकी एवं जनसेवा एक्सप्रेस में पूर्णरूपेण सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए। मुरलीगंज स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन में शामिल करवाया जाये। मुरलीगंज स्टेशन के पास अन्दर पास पुल होनी चाहिए। 12553/54 गाड़ी संख्या (वैशाली एक्सप्रेस) का विस्तारीकरण पूर्णिया कोर्ट तक की जाये। 13205/06 गाड़ी संख्या (जनहित एक्सप्रेस) लूज समय हैं जिसमे की सुधार की आवश्यकता है। 13170/71 गाड़ी संख्या (हाटे बाज़ारे एक्सप्रेस) को सहरसा, मधेपुरा पूर्णिया होते हुए सप्ताह में 5 दिन किया जाए। पूर्णिया कोर्ट स्टेशन में वर्ष 2018-19 में PH-42 अंतर्गत 32.35 करोड़ की लागत से वाशिंग पिट बनना प्रस्तावित था। जिसे ड्रॉप कर दिया गया है आपसे अनुरोध है इसका निर्माण प्रारंभ करवाएं। जिससे यहां से लंबी दूरी की ट्रेनें चलाई जा सके। सहरसा से पूर्णिया रेल लाइन में नियमतः रेल टिकट चेकिंग होनी चाहिए। नियमतः टिकट चेकिंग होने से रेलवे के राजस्व में वि‌द्धि होगी, वही दूसरी ओर वैसे यात्रियों को सुविधा मिलेगी जो आरक्षित अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करते हैं।

Sark International School

इस दौरान डीआरएम ने आश्वासन दिया कि यात्री शेड, प्लेटफार्म ऊंचीकरण, शौचालय, शुद्ध पेयजल सहित यात्री सुविधाओ में सुधार को लेकर जल्द कार्रवाई की जाएगी। अन्य मांगो को प्रस्ताव में लिया गया है।

मौके पर हेल्पलाइन सचिव विकास आनंद, चेम्बर ऑफ कॉमर्स उपाध्यक्ष दिनेश मिश्रा, संयोजक रेल संघर्ष समिति राजेश भूत, सदस्य विजय यादव, गोविंद भगत आदि मौजूद थे।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School