सहरसा/बिहार : शहर के बटराहा स्थित नगर पुलिस चौकी-2 का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने फीता काट कर एवं पौधारोपण कर किया। पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने कहा कि मोहल्ले वासियों के वर्षो की मांग पूरी हुई। उन्होंने कहा कि कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए पुलिस तत्पर है। उन्होंने कहा कि टीओपी में एक पुलिस अधिकारी एवं छह सिपाही को तैनात किया गया है। जल्द ही और पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।
पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने कहा कि नगर पुलिस चौकी-2 का कार्यक्षेत्र बटरहा, शर्मा चौक, सर्वा ढाला, भारतीय नगर, सुलिंदाबाद बाजार, कहरा ब्लॉक रोड, रिफ्यूजी चौक एवं अन्य कार्य जैसे सभी लॉज का निगरानी रखना, वारंट का तामिला कराना, वाहन चेकिंग करना, जनता के साथ समन्वय स्थापित कर आसूचना संकलन करना एवं लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर होटल समेत अन्य जगहों पर निगरानी रखना है। उन्होंने कहा कि प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मी घर-घर जाकर आसूचना संकलन करेंगे। मौके पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, सदर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह, सदर अंचल पुलिस निरीक्षक एसके प्रसाद, टीओपी वन प्रभारी विक्की रविदास सहित अन्य ने भी पौधारोपण किया।
मौके पर पार्षद प्रतिनिधि समेत सुभाष चंद्र खां, बम यादव, पिंकू, मो जब्बार, जयचंद्र, सिंकू सिन्हा, चंदन सिंह, विनोद बागेरिया, अरविंद पोद्दार, पंकज झा, विजयकांत खां, अनिल झा, दिनेश यादव, नंदन कुमार, मानस मिट्ठू, अजीत कुमार, गोविंद, प्रशांत, सुशांत, सुभाष झा, प्रो डीके झा व अन्य लोग मौजूद थे।