भारत को विकसित बनाने की जिम्मेदारी युवाओं की

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : विकसित भारत की संकल्पना में समग्र विकास की कामना निहित है। इसमें देश के आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक एवं नैतिक सभी आयामों का विकास निहित है।

यह बातें सोमवार को नेहरू युवा केन्द्र संगठन, मधेपुरा के तत्वावधान में आयोजित माई भारत : विकसित भारत @ 2047 विषयक भाषण प्रतियोगिता में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव ने कही। उन्होंने कहा कि युवा ही देश के भविष्य हैं। भारत को विकसित बनाने की जिम्मेदारी युवाओं की है।

Sark International School

भाषण प्रतियोगिता में स्वीटी कुमारी ने प्रथम, लता कुमारी ने द्वितीय तथा मिथुन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर, टी. पी. कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर (इतिहास) डॉ. अमिताभ कुमार तथा सी. एम. साइंस कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर (वाणिज्य) डॉ. संजय कुमार परमार ने निभाई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय जिला युवा अधिकारी हुस्न जहाँ ने की। संचालन सीनेटर डॉ. रंजन कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सौरभ कुमार ने की।

इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक बाबू साहब, लक्ष्मी रानी, इरशाद आलम, मनीष कुमार, सौरभ कुमार आदि उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School