मधेपुरा : रंगदारी के मामले में तीन गिरफ्तार

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से अपराधियों को रंगदारी माँगना महँगा पड़ गया। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

जानकारी के अनुसार 09 नवंबर 2023 को आलमनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत नगर क्षेत्र स्थित आलमनगर बाजार में लड्डू भगत पे०-मंगरू भगत नाम के व्यक्ति से अज्ञात अपराधियों ने रंगदारी माँगी और जान से मारने की धमकी दी। इतना हीं नहीं अज्ञात अपराधियों के द्वारा मारपीट कर उन्हे जख्मी भी कर दिया गया। मामले में आलमनगर थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज की गई थी। वहीँ दूसरे मामले में  05 दिसम्बर .2023 की संध्या में सज्जन अग्रवाल पे०-स्व० राजकुमार अग्रवाल के साथ अपराधियों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में भी एफआईआर दर्ज की गई।

Sark International School

मामला संज्ञान आते ही पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के द्वारा उक्त दोनों घटित घटना के सफल उद्दभेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार और आलमनगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा त्वरित गति से घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु छापामारी की गई। छपेमारी के दौरान 25 दिसम्बर के दिन में पुलिस को सूचना मिली कि इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधी सुबोध जयसवाल, दीपक कुमार, शोएब उर्फ मुट्टो तीनों थाना आलमनगर जिला मधेपुरा अपने अन्य सदस्यों के साथ महादेव अड्डा पर अन्य घटना को अंजाम देने हेतु इकट्ठा हुए हैं। सूचना पर गठित पुलिस टीम के द्वारा दिन में उक्त स्थल की घेराबंदी करते हुए सुबोध जयसवाल,  दीपक कुमार, शोएब उर्फ मुट्टो को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस का कहना है कि इन अपराधकर्मियों का अपराधिक इतिहास भी रह चुका है। इन अपराधियों की गिरफ्तारी से आलमनगर थाना क्षेत्र के साथ-साथ अन्य थानाक्षेत्र में भी मारपीट, रंगदारी, लूट की घटनाओं में काफी कमी आयेगी। बताया गया इन लोगों के द्वारा अभी तक कुल 02 घटनाओं में अपनी सलिप्तता स्वीकार की गयी है, अग्रतर पूछताछ जारी है वहीं शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

प्रिंस कुमार की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School