मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नाढ़ी पंचायत के वार्ड छह यादव नगर टोला का एक माह पूर्व से ट्रांसफार्मर खराब रहने के कारण लोग अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर है। प्रखंड क्षेत्र के अन्य जगहों पर भी ट्रांसफार्मर खराब होने की बात कही जा रही है। नाढ़ी पंचायत के वार्ड छह यादव नगर टोला के उपभोक्ता करीब एक माह से परेशान है। ट्रांसफार्मर खराब रहने के कारण विद्युत चालित सभी प्रकार के काम ठप हो गया है। बैट्री, इनवर्टर भी बेकार साबित हो गया हैहो चेक हैं।
ग्रामीण चंदन यादव, धर्मेंद्र कुमार, डोमी कुमार, शंकर यादव, नीतीश कुमार, ज्योतिष यादव, दिलीप यादव, मिथिलेश यादव, रविन्द्र शर्मा, संजय शर्मा ने कहा कि एक माह पूर्व हीं ट्रांसफार्मर खराब हुआ है। विद्युत विभाग को अवगत कराने के बावजूद अभी तक खराब ट्रांसफार्मर बदला नही गया है। जिस बिजली आधारित सभी प्रकार के आवश्यक कामकाज ठप हो गया है। अंधेरे में रात गुजारने को विवश हो गए हैं।
इस बावत विद्युत विभाग के जेई हर्ष कुमार ने कहा कि जल्द हीं ट्रांसफार्मर लगवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर से तेल चोरी होने की घटना बढ़ गई है। जिस कारण ट्रांसफार्मर खराब हो जाते हैं।
मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट