सुशांत स्मृति युवा प्रतिभा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में  

Sark International School
Spread the news

 मधेपुरा/बिहार : शहर के रानीपट्टी मुहल्ला स्थित गिरिवर निवास में रविवार को सुशांत स्मृति युवा प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष सह समाजसेवी और साहित्यकार डॉ. भूपेंद्र नारायण मधेपुरी के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

मौके पर डॉ.मधेपुरी ने कहा कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी स्मृति शेष सुशांत कुमार की स्मृति में सन् 1988 से प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि विगत 36 वर्षो से लागातार इस प्रतियोगिता का हर साल सफल आयोजन होता आ रहा है। इस प्रतियोगिता के आयोजन से संपूर्ण जनपद में छुपी प्रतिभा निखर कर बाहर आती है। यहां से निकल कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हैं। आयोजन समिति के कार्यक्रम संजोयक सह चर्चित रंगकर्मी विकास कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि 28 जनवरी 2024 को तीन विधा की प्रतियोगिता आयोजित है । प्रथम चरण में ‘प्रकृति में पक्षी’ से सम्बंधित कोई एक दृश्य, स्थल चित्रकारी, ‘बिहार में कला एवं संस्कृति की स्थिती’, ‘विकास के राह पर नारी’,’ भारत के बढ़ते कदम’ इसमें से कोई एक विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वहीं द्वितीय चरण सात फरवरी को ‘सोसल मीडिया और युवा’ विषय पर भाषण तथा भारतीय सुगम संगीत प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा।

Sark International School

आयोजन समिति के संस्थापक सचिव डॉ आलोक कुमार ने बताया कि 60 वीं सुशांत जयंती के अवसर पर 7 फरवरी को श्रद्धांजलि अर्पण व पुरस्कार वितरण समारोह होगा। इस अवसर पर आयोजन समिति के उपाध्यक्ष डॉ. विनय कुमार चौधरी और डॉ.रविरंजन कुमार ने युवाओं में सामाजिक जागरुकता बढ़ाने की दिशा में प्रतियोगिता के चार दशकों से आयोजन पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है।

बैठक में मुख्य रूप से सह संयोजक आनंद कुमार,एन.के. यादव, ललित कुमार, हर्षवर्धन सिंह राठौर और अंकेश कुमार भी उपस्थित थे जबकि बैठक के अंत में मैथिली एवं हिन्दी साहित्य के विद्वान डॉ. जगदीश नारायण प्रसाद को आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।


Spread the news
Sark International School