माया विद्या निकेतन में स्कूली बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार को जिला मुख्यालय के माया विद्या निकेतन परिसर में स्कूली बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, वहीं अग्रिम बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के पसनिंदा लजीज व्यंजन यथा बर्गर, चाउमिंग, पानीपुड़ी, स्परिंग रोल, आइसक्रीम, मोमो आदि का काउंटर लगाया गया। तीसरे फार्मेटिव एग्जाम के आखिरी दिन विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भागेदारी ली और जमकर मनोरंजन किया।

रंगोली प्रतियोगिता में सीनियर क्लास की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए रंगों के सहारे कई खूबसूरत तस्वीरों को उकेरा जिसकी सराहना विद्यालय की संचालिका सहित सभी शिक्षकों ने खुले मन से की। वर्ग सष्टम से दशम के बीच  रंगोली की प्रतिस्पर्धा देखते बन रही थी। इस अवसर पर विद्यालय की संचालिका चंद्रिका यादव ने कहा कि प्रतियोगिताएं और आयोजन बच्चो के बीच नई ऊर्जा का संचार मात्र ही नहीं करते बल्कि व्यक्तित्व और कृतित्व विकास का मार्ग प्रशस्त करते हैं। समय-समय पर ऐसे आयोजन ज्ञानवर्धक और मानसिक विकास को गति देता है। अध्यन के सफर में पर्व त्योहार हमेशा थोड़ा सा ब्रेक देता है फिर से नई ऊर्जा के साथ काम करने का। भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रंगोली सकारात्मक ऊर्जा का प्रकाश पुंज जैसा है। दीपावली के अवसर पर इसका विशेष महत्व रहता है। छठ  के बाद इसमें सर्वश्रेष्ठ ग्रुप को सम्मानित किया जाएगा।

Sark International School

आयोजन में सभी शिक्षकों की भागीदारी रही।सबों ने एक दूसरे को दीपावली और छठ की अग्रिम शुभकामनाएं दी।


Spread the news
Sark International School