मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : बीते रविवार को मधेपुरा में जनाधिकार पार्टी की ओर से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में रैली के दौरान एक बुजुर्ग महिला को एक वाहन से ठोकर लगी थी। स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन मधेपुरा मेडिकल कॉलेज लाया गया था, जहां से बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर किया गया था। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। बताया गया कि मृतका धुड़गांव वार्ड 13 निवासी खटर दास की 57 वर्षीय पत्नी कागो देवी थी । मंगलवार को करीब ढ़ाई बजे परिजन मृतका के शव को जीतापुर में एनएच 107 पर रख सड़क जाम कर दिये और मुआवजे की मांग करने लगे।
लगभग ढ़ाई घंटे तक सड़क जाम रहने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई। सड़क के दोनों तरफ बड़े व छोटे वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना मिलते ही थाना से पुलिस पदाधिकारी, सीओ मुकेश कुमार सिंह, आरओ विजय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिजन को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने, इस बीच जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मधेपुरा से वापस लौटने के दौरान जीतापुर पहुंचे। जहां पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने और सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिया और साथ हीं तत्काल आर्थिक सहायता की। पप्पू यादव द्वारा दिये गए आश्वासन पर पीड़ित परिजन सहित आम लोगों ने सड़क जाम हटाया। जिसके बाद पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि विभागीय प्रक्रिया के बाद पीड़ित परिजन को सरकारी लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।
इस अवसर पर बीएनएमयू कुलसचिव प्रो डा मिहिर कुमार ठाकुर, जाप जिलाध्यक्ष मोहन मंडल, पूर्व सांसद प्रतिनिधि रामकुमार यादव, कर्मचारी अखिलेश्वर नारायण, डा राजेश्वर राय, संतोष कुमार, संजीव कुमार, हीरेंद्र कुमार, विमल कुमार, राजकुमार, डॉली कुमारी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे.
मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट