BNMU : अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डेट विवि कर्मचारियों से मिलने पहुंचे जाप सुप्रीमो

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में वेतन भुगतान की मांग को लेकर 20 दिनों से हड़ताल कर रहे कर्मचारियों से मिलने मंगलवार को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पहुंचे. उन्होंने कर्मचारियों से बात की और उनलाेगों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली.

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों मांग जायज है. बिना वेतन के कोई भी व्यक्ति कैसे काम करता है. पूर्व सांसद ने कुलसचिव से बात कर कर्मचारियों की समस्या को जल्द दूर करने को कहा. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अधिकांश कर्मचारी सेवानिवृत्ति के उम्र में है. इतने दिनों तक कर्मचारियों से काम लिया गया. इसके बावजूद राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों का हटाये जाने का पत्र जारी किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय एवं सरकार के आदेश को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन निर्णय लेना चाहिये. उन्होंने कहा कि वे कर्मचारियों के साथ हैं और उनकी लड़ाई मजबूती के साथ लड़ेंग. उन्होंने कुलसचिव से कहा कि हड़ताल के कारण छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था करें.

Sark International School

इस अवसर पर बीएनएमयू कुलसचिव प्रो डा मिहिर कुमार ठाकुर, जाप जिलाध्यक्ष मोहन मंडल, पूर्व सांसद प्रतिनिधि रामकुमार यादव, कर्मचारी अखिलेश्वर नारायण, डा राजेश्वर राय, संतोष कुमार, संजीव कुमार, हीरेंद्र कुमार, विमल कुमार, राजकुमार, डॉली कुमारी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे.

अमित अंशु की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School