शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा मनाने की अपील, डीजे बजाने पर प्रतिबंध, पालन नही होने पर होगी कार्रवाई

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : दुर्गा पूजा को लेकर थाना में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड और नगर पंचायत क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा मेला कमिटी के सदस्य सहित जन प्रतिनिधि और गण्यमान्य लोग मौजूद थे।

 बैठक में पहुंचे एसडीएम धीरज कुमार सिंहा ने कहा कि दुर्गा पूजा शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं। उन्होंने कहा कि पूजा में डीजे बजाने पर रोक लगी रहेगी। सभी पूजा पंडाल फायर सेफ्टी, बिजली विभाग से सेफ्टी का प्रणाम पत्र प्राप्त करेंगे। ऊन्होने कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना प्रशासन को मेला कमेटी के सदस्य तुरंत दें। साथ हीं सभी पूजा पंडालो के चयनित 25 वोलिंटियर का आधार और मोबाइल नंबर प्रशासन को उपलब्ध कराएंगे। इस दौरान मुरलीगंज सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के सदस्यो ने एसडीपीओ प्रमेन्द्र भारती से महिला पुलिस बल तैनाती करने की मांग की। कहा कि सप्तमी पूजा से श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ उमड़ जाती है। विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिस बल की तैनाती आवश्यक है।

Sark International School

एसडीपीओ प्रमेन्द्र भारती ने कहा कि विभिन्न दुर्गा मंदिरों पर मेला के दौरान पुलिस बल तैनात रहेंगे। मेला में सद्भाव को बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों को बख्सा नही जाएगा। उन्होंने कहा कि रूट चार्ट के अनुसार हीं मुर्ति का विसर्जन किया जाएगा।

मौके पर बीडीओ आशा कुमारी, सीओ मुकेश कुमार सिंह, आरओ विजय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, चिकित्सा पदादिधिकारी डाॅ संजीव कुमार, प्रखंड प्रमुख अब्दुल जब्बार आलम, नपं मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि, उपमुख्य पार्षद आनंद कुमार उर्फ श्याम ठाकुर सहित प्रखंड व नगर क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा मेला कमेटी के सदस्य, समाजसेवी और गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School