मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा की सिंहेश्वर पुलिस ने अंतर राज्यीय मोबाईल छिनतई गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, गिरफ्तार तीनों अपराधी झारखंड के साहेबगंज जिला का रहने वाला बताया जा रहा है, जो सिंहेश्वर में एक किराये के मकान में रहकर मधेपुरा सहित आस-पास के जिलों में मोबाईल छिनतई की वारदात को अंजाम देता था, जिसकी भनक सिंहेश्वर पुलिस को लग गई जिसके बाद पुलिस ने तीनों का धर दबोच कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है, पुलिस ने इनके पास से अलग अलग कंपनी के 12 एंड्रॉइड मोबाईल सहित एक झारखंड नंबर की बाइक भी जब्त की है ।
सिंहेश्वर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के शांतिवन गली निवासी करण कुमार के घर में कुछ संदिग्ध लोग किराये पर रह कर मोबाईल छिनतई की वारदात को अंजाम देने का काम करते हैं। थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही सूचना सत्यापन के लिए शांतिवन गली स्थित करण कुमार पिता वरुण रमानी के घर की घेराबंदी करते हुए घर के कमरों की तलाशी ली गई तो कमरे में एक बेड पर तीन बाहरी व्यक्ति पाये गये, पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम (1) बबलू चौधरी पिता स्व० बटेश्वर चौधरी दूसरा (02) हपलु चौधरी पिता मनोहर चौधरी और (03) ने अपना नं सोपन चौधरी पिता-शिबालक चौधरी बताया, तीनों झारखंड के साहबगंज मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का रहने वालें है। थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद मकान मालिक एवं उनके परिजनों के सामने ही तीनों बाहरी व्यक्ति के सामने उस कमरे की तलाशी ली गई तो एक नेवी ब्लु रंग के बिग से अलग अलग कंपनी के कुल 12 एंड्रॉइड मोबाईल बरामद किए गए और साथ ही किराये के रूम के आगे से एक टी०भी०एस० मोटरसाईकिल को भी बरामद किया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन नमबर -JH-18K-9114 है।
थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि बरामद मोबाइल के संबंध में तीनों बाहरी व्यक्ति से वैद्य कागजात तलब की गई लेकिन तीनों व्यक्ति के द्वारा ना तो कोई कागजात प्रस्तुत किया और ना ही कोई संतोषजनक जबाब दिये गए इसके अलावा जब उनसे झारखंड से सिंहेश्वर आकर किराये के मकान में रहने की वजह पूछी गई तो इस संबंध में भी कोई संतोषजनक जबाब नहीं मिला । जिससे जाहीर हो गया कि बरामद सभी मोबाईल चोरी या छिनतई के है। उन्होंने बताया कि तीनों बाहरी व्यक्तियों के पास से इतने संख्या में बिना कोई कागजात के मोबाईल बरामद होने से स्पष्ट है कि ये लोग मोबईल चोरी और छिनतई के आदतन अपराधी है और चोरी छिनतई के मोबाइल की बिक्री करते है। जिसके बाद तीनों बाहरी व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और बरामद मोबाइल और बाइक को जब्त कर लिया गया है।
सिंहेश्वर थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस गिरफ्तर में आए तीन व्यक्ति अंतर राज्यीय मोबईल छिनतई गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं इस गिरोह का नेटवर्क झारखंड सहित बिहार में भी सक्रिय है, पुलिस सभी पहलुओं पर तहकीकात कर रही है।