मुरलीगंजमधेपुरा/बिहार : अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बुधवार को महिला विकास निगम के तत्वावधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शहर में छात्राओं के द्वारा साइकिल से जन जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया।
इससे पहले बीएल इन्टर स्कूल में वृक्षारोपण किया गया। महिला विकास निगम के द्वारा दर्जनों छात्राओं को टीशर्ट एवं टोपी प्रदान किया गया। जिसे पहन कर साइकिल से जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान रैली में शामिल छात्राओं के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे लगाए गए। मौके पर सीडीपीओ आशीष नंदन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर साइकिल रैली निकाल कर बच्चियों को पढ़ाने लिखाने के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। एसएच कविता नंदनी ने कहा कि समाज में जागरूकता के लिए बालिका दिवस पर साइकिल रैली निकाली गई। लोगों को बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जन जागरूकता रैली निकाली गई।
मौके पर एलएस सोनी, स्वेत निशा, मोनिका, शांति, ब्लाॅक कोडिनेटर आशीष, शिक्षक रजनीश कुमार, विक्रांत गौरव सहित अन्य शिक्षक एवं दर्जनो छात्राएं शामिल थे।
मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट