जनसंवाद कार्यक्रम : डीएम ने लोगों की शिकायत एवं सुझावों को लिया गंभीरता से, अधिकारियों को दिये निर्देश

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड क्षेत्र के जोरगामा पंचायत सरकार भवन परिसर में बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से मधेपुरा मंथन-एक जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम विजय प्रकाश मीणा, डीडीसी नितिन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। लोगों की समस्याओं को जानने और निष्पादन करने के लिए विभिन्न विभागों के दर्जनों स्टॉल लगाए गए थे। जिला प्रशासन ने जनसंवाद के माध्यम से लोगों की समस्याओं, शिकायतों और सुझावों को गंभीरतापूर्वक लिया। विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने लोगों को संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। साथ ही योजनाओं का लाभ लेने के उपाय भी बताये।

टीआरटी फ़ोटो :- दीप प्रज्वलित कर जनसंवाद कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीएम विजय प्रकाश मीणा और डीडीसी नितिन कुमार सिंह

इस दौरान डीएम विजय प्रकाश मीणा ने ग्रामीणों की समस्याओ, शिकायतों और सुझावों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए, संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि विभिन्न विभागों के योजनाओं के बारे में आप सब को अवगत कराएं। जमीनी स्तर पर लोग योजनाओं से लाभान्वित हो।  उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि पंचायत सरकार भवन में हीं लोगों के सभी कार्य को किया जाय। आरटीपीएस काउंटर, राजस्व कर्मचारी आदि सब पंचायत भवन में ही बैठे, इसके लिए ग्रामीणों को भी आगे आना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मुखिया, सरपंच अन्य जनप्रतिनिधि सरकारी कर्मचारी सभी ससमय पंचायत भवन पहुंचे इसके लिए आप सबों को जागरूक होने की आवश्यकता है।

Sark International School
टीआरटी फ़ोटो :- खराब मौसम के बावजूद जनसंवाद कार्य्रकम में उमड़ी लोगों की भीड़

 जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों ने पदाधिकारियों से सीधा संवाद कर मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान अनिल भारती ने मीरगंज चौक पर व्याप्त अवैध अतिक्रमण से डीएम को अवगत कराया, बेचन दास ने पंचायत में श्मशान घाट की मांग रखी, राजेश पासवान ने नल जल की समस्या से अवगत कराया, प्रियवत पासवान जोरगामा परसा के बीच नहर पर पुल निर्माण कराने की मांग रखी, और महिलाओं के द्वारा बासगीत पर्चा दिलवाने की मांग की गई। जिस पर डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ऐसी व्यक्ति को चिन्हित कर उनकी समस्याओं का समाधान करें। कई महिलाओं ने आंगनबाड़ी केंद्र पर अनियमितता की शिकायत भी की। जिस पर डीएम ने सीडीपीओ को जांच करने को कहा। उन्होंने कहा कि एनएच 107 के कार्य मे भी तेजी लाने के लिए विभाग को लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं, जल्द ही एनएच का काम पूरा हो जाएगा ताकि लोगों को जिला मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालय जाने में कम समय लगे। वहीं खराब मौसम के बावजूद जनसंवाद कार्य्रकम में लोगों की भीड़ उमड़ी रही। फरियादी अपनी समस्याओ को लेकर काउंटर पर कतारबद्ध थे।

जनसंवाद कार्यक्रम में मवेशी, बिजली, पंचायती राज, जीविका, शिक्षा, कल्याण समाज, स्वास्थ्य, कृषि व बैंक,  अनुमंडलीय लोक शिकायत, ग्रामीण विकास, अचंल व गृह विभाग और आपदा विभाग, बाल विकास परियोजना आदि विभागों के स्टाॅल लगाए गए थे।

मौके पर डीडीसी नितिन कुमार सिंह, डीएसपी अमरकांत चौबे, एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा, सीएस मिथिलेश कुमार ठाकुर, प्रखंड प्रमुख अब्दुल जब्बार आलम, बीडीओ आशा कुमारी, सीओ मुकेश कुमार सिंह, आरओ विजय प्रताप सिंह, बीपीआरओ राजकुमार सिंह, सीडीपीओ आशीष नंदन, एमओ प्रभाष कुमार, बीईओ राम गुलाम गुप्ता, बीएओ राजेश चौधरी, थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल और मुखिया जितेंद्र कुमार उर्फ टुनटुन साह, सहित जनप्रतिनिधि और विभागीय कर्मी मौजूद थे।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School