बच्चों को उचित शिक्षा व प्रशिक्षण देना माता पिता और शिक्षकों का अहम कर्तव्य – शाहिद जलाल

Sark International School
Spread the news

खगड़िया/बिहार प्रेस विज्ञप्ति) :  बच्चों की शिक्षा प्रशिक्षण माता पिता का अहम दायित्व है यदि आप  अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा और प्रशिक्षण नहीं दे रहे हैं तो यकीन मानिए आप उनके साथ न्याय नहीं कर रहे हैं।

उक्त बातें ऑल इंडिया आईडियल टीचर्स एसोसिएशन (आइटा) बिहार के प्रदेश अध्यक्ष शाहिद जलाल ने ऑल इंडिया आईडियल टीचर्स एसोसिएशन, खगड़िया इकाई की ओर से एक निजी स्कूल में आयोजित एक अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी में कही।

Sark International School

 शाहिद जलाल ने उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चे केवल आपसे शिक्षा और प्रशिक्षण ही प्राप्त नहीं करते अपितु वह आपकी हर गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हैं और बाद में उसका अनुसरण भी करते हैं। इसलिए आपके लिए यह आवश्यक है कि न सिर्फ आपके आचरण और व्यवहार श्रेष्ठ हों बल्कि आपकी कथनी और करनी में समानता भी हो। छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना तेजी से बढ़ रही है फलतः वह अपने कैरियर के प्रति चिंतित रहते हैं और उनमें निराशा का भाव भी बढ़ा है। हमारी जिम्मेदारी है कि उन्हें तनाव से मुक्त रखा जाए तथा परीक्षाओं में असफल होने पर उन्हें कोसने के बजाए सांत्वना प्रदान करते बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया जाए।

प्रदेश सलाहकार समिति, आईटा बिहार के सदस्य शहबाज़ आलम ने छात्रों के पढ़ने लिखने के शौक में बदलाव के कुछ अमली नमूने पेश किए। तत्पश्चात शहबाज़ ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए बताया कि बच्चों की जिज्ञासाओं का जवाब तत्परता से दिया जाए और उन्हें प्रश्नोत्तरों को रटने के बजाय स्वयं करके सीखने और समझ विकसित करने का अवसर प्रदान किया जाए।

इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य हसीबुर्रहमान ने अपने स्वागतीय सम्बोधन में बताया कि ऑल इंडिया आईडियल टीचर्स एसोसिएशन शिक्षकों का एक राष्ट्रव्यापी पंजीकृत संगठन है जिसकी स्थापना 1992 में हुई। आईटा गत 24 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2023 तक Enlightening Teachers, Nurturing Talents, Reforming society : AIITA an ideal Plateform के केंद्रीय विषय पर  देशव्यापी शैक्षिक अभियान चला रही है। यह पीटीएम उक्त शैक्षिक अभियान की एक श्रृंखला है।

आईटा बिहार की टीम ने स्कूल के बच्चों से भी मुलाकात की और उन्हें अपनी प्रतिभाओं को निखारने, माता पिता व गुरू जनों का आदर करने तथा अनुशासित जीवन व्यतीत करते हुए समाज के बदलाव के लिए संघर्षरत रहने की बात कही।

इस अवसर पर मो०इकबाल, कमर अली, अंदलीव,  मुकेश कुमार जावेद आलम, कुर्बान अली, सुमित कुमार आदि उपस्थित रहे।


Spread the news
Sark International School