स्वतंत्रता आंदोलन के अनमोल रत्न हैं शहीदे आजम भगत सिंह

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : गुरुवार को जिला मुख्यालय में वाम युवा संगठन एआईवाईएफ मधेपुरा के बैनर तले संगठन के आदर्श भगत सिंह की जयंती पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया।। संगठन के जिला अध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह राठौर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में संगठन के सदस्यों ने सबसे पहले उन्हें नमन किया उसके बाद वक्ताओं ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एआईवाईएफ राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शंभू क्रांति ने कहा कि भगत सिंह और उनके विचार हर दौर में युवाओं के आदर्श के रूप में स्थापित रहेंगे। उनका योगदान सदैव युवाओं को राष्ट्रप्रेम का पैगाम देता है। आज जब देश में मौका पस्त लोगों द्वारा देश का माहौल बिगाड़ा जा रहा तब भगत सिंह और उनके विचार बरबस याद आ रहे।

Sark International School

 वाम युवा संगठन एआईवाईएफ जिला अध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि  हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू,पंजाबी, बांग्ला में समान पकड़ रखने वाले भगत ने अनेकानेक आग्रह के बाद भी माफीनामा नहीं लिखा और फांसी के फंदे पर झूल स्वतंत्रता आंदोलन में कुर्बानी की नई कहानी लिखी। आजाद के साथ इनकी मित्रता दशकों बाद भी मिसाल के रूप में आदरणीय है। लाला लाजपत राय की मौत ने भगत को अंदर से आंदोलित कर दिया, वहीं आजादी के आंदोलन में आने का मुख्य कारण जलिया वाला बाग कांड भी था। एआईवाईएफ उनके आदर्शों पर चलने वाला संगठन है। उन्होंने सिखाया कि समाज और राष्ट्र हर बात से उपर होता है।

इस अवसर पर अंकेश आर्या, अमन, रीतू, सुशांत, संदीप, निर्मल, प्रिंस, नीतीश, विक्रम, अमित आदि ने भी भगत सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें उनकी जयंती पर नमन किया।


Spread the news
Sark International School