मुरलीगंज में बलभद्र महोत्सव पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा  

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : शहर में व्याहुत पंचायत समिति परिवार के द्वारा रविवार को बलभद्र पूजनोत्सव के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। व्याहुत पंचायत समिति भवन में भगवान बलभद्र की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना किया गया। अधिकांश श्रद्धालु पीला वस्त्र धारण कर  शोभा यात्रा में शामिल थे।

भव्य शोभा यात्रा व्याहुत पंचायत समिति परिसर से निकलकर शहर के विभिन्न मार्ग गोलबाजार, हाट बाजार, मिड्ल चौक, भगत पट्टी,  हरिद्वार चौक होते हुए व्याहुत पंचायत भवन पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान गाजे बाजे के साथ बलभद्र भगवान की जयघोष से भक्तिमय माहौल बना रहा। बच्चों को भगवान बलभद्र और श्रीकृष्ण की भांति सजाकर वाहन पर बैठाया गया था जो शोभा यात्रा में आकर्षण का केंद्र था।

Sark International School

 कमिटि के सदस्यों ने बताया कि व्याहुत समाज के पांच बुजुर्गो को अंग वस्त्र ( सोल) देकर सम्मानित किया गया। इनके द्वारा व्याहुत समाज के उत्थान के लिए सराहनीय कार्य किया गया है। साथ ही बताया कि संध्या मे भजन र्कीतन कार्यक्रम का भी रखा गया है। बलभद्र भोज में व्याहुत समाज के सैकड़ो महिला पुरूष शामिल हुए। बलभद्र महोत्सव को सफल बनाने में  व्याहुत समाज के लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School