केंद्र सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान के तहत जदयू कार्यकर्ताओं ने निकाला केंडल मार्च  

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : शनिवार की शाम जिला के मुरलीगंज प्रखंड के जदयू कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ पोल खोल अभियान के तहत मशाल जुलूस एवं कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अहवान पर पोल खोल अभियान के तहत मशाल जुलूस और केंडल मार्च निकाला गया, जिसमें भारी संख्या में प्रखंड के जदयू कार्यकर्ता शामिल होकर केंद्र की मोदी सरकार की दोहरी पॉलिसी के खिलाफ आवाज बुलंद किए।

प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार के प्रति दोहरी नीति अपना रही है। केंद्र सरकार जाति आधारित जनगणना एवं पिछड़ा एवं अति पिछड़ा छात्रवृत्ति योजना को को साजिश के तहत बंद किया है। बाबू जगजीवन राम के नाम से जो छात्रावास योजना चल रही थी उसको भी बंद किया गया। मसाल जुलूस के माध्यम से जनता दल यूनाइटेड  के कार्यकर्त्ता नरेंद्र मोदी के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए आम अवाम को सचेत रहने का आह्वान करते हुए कहा सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। ۔

Sark International School

जुलूस में मिथिलेश यादव, सुरेंद्र यादव, विकास झा, नवीन कुमार उर्फ टुनटुन सिंह, राजीव कुमार बबलू, विनोद यादव, वेदानंद सिंह, बेचो सिंह, दिनेश सिंह, अवधेश यादव, अमर कुमार दास, विवेकानंद यादव, बिजली मुखिया, मंजेश कुमार, मीरा देवी, मो फखरे आलम, मोहम्मद शमीम, पांडव यादव, विनोद ऋषिदेव, अरुण कुमार, मंटू यादव सहित दर्जनो जदयू कार्यकर्ता शामिल थे।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School