मधेपुरा/बिहार (प्रेस विज्ञप्ति) : मंगलवार के शंध्या जिला मुख्यालय के मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा में शिक्षक दिवस समारोह छात्र छात्राओं द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित किया गया। सप्रथम छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। समारोह का उद्घाटन महाविद्यालय के संस्थापक पूर्व प्राचार्य, कुलपति डॉ. अशोक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। जबकि अध्यक्षता उपप्राचार्य डॉ. भगवान कुमार मिश्रा ने किया। अतिथि प्रो. मिथिलेश कुमार एवं प्रो. अनंत कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे, उपस्थित शिक्षाविद एवं शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित किया।
कुलपति डॉ.अशोक कुमार ने बिस्तर से उनके जीवन पर चर्चा करते हुए उनके बताए राहों पर चलने का सबों से आग्रह किया। कार्यक्रम के दौरान सृजन दर्पण के युवा रंगकर्मी और निदेशक विकास कुमार के नेतृत्व में संस्था के कलाकारों ने गीत नृत्य और नाटक ‘शिक्षा के महत्व’ का संदेशप्रद मंचन किया। कलाकारों ने नाटक के माध्यम से शिक्षा के महत्व को बताने का सफल प्रयास किया। मंचन को मौजूद लोगों ने ताली की गड़गड़ाहट से ख़ूब सहरणा किया। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा भी कई लोक नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दिया गया। इसमें कलाकार संध्या यादव, स्नेहा कुमारी, शिवानी कुमारी, अनुपम कुमारी, अभिलाषा कुमारी, मौसम कुमारी, रेशम कुमारी और माही कुमारी की प्रस्तुति की, मौजूद दर्शकों ने जमकर सरहणा किया । इस अवसर पर युवा गायक आलोक कुमार, गायिका सुगंधा कुमारी ने कई गीत गजल और भजन की शानदार प्रस्तुति से सब का दिल जीत लिया, खूब तालियां बटोरी सभी कलाकारों को महाविद्यालय परिवार द्वारा अंगवशत्र से सम्मानित किया गया।
मौके पर प्रोफेसर सच्चिदानंद सचिव, प्रोफेसर विजेंदर कुमार,प्रोफेसर मनोज झा, प्रोफेसर रत्नाकर भारती, प्रोफेसर विजेंदर मेहता, प्रोफेसर चंदेशरी यादव, प्रोफेसर अमरेंद्र कुमार अमर, प्रोफेसर श्रीदेव झा, प्रोफेसर अजय कुमार सिंह, प्रोफेसर दिनेश कुमार, आशीष कुमार, बृजेश कुमार यादव, रंजीत कुमार, पप्पू कुमार, चित् नारायण यादव, मोहम्द शहाबुद्दीन सहित छात्र- छात्राओं बड़ी संख्या में मौजूद थे।