आदर्श शिक्षक थे राधाकृष्णन् : प्रधानाचार्य

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : स्नातकोत्तर गणित विभाग, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा की ओर से शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया।‌ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् शिक्षक से राष्ट्रपति के पद तक पहुंचे। लेकिन वे राष्ट्रपति बनने के बाद भी शिक्षक बने रहे। यही कारण है कि हम उनके जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन एक आदर्श शिक्षक थे। उन्होंने पूरी दुनिया में शिक्षकों का नाम रौशन किया। हमें उनके विचारों को जीवन में उतारने की जरूरत है।

विश्वविद्यालय गणित विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार मनोरंजन ने कहा कि कक्षा में पढ़ाई ही ज्ञान का सबसे महत्वपूर्ण मार्ग है। आनलाइन कभी भी कक्षा का विकल्प नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि सिर्फ डिग्री प्राप्त करने पर ध्यान नहीं दें, बल्कि ज्ञान प्राप्त करें। यदि हम सही मायने में ज्ञान प्राप्त करते हैं, तो हममें आत्मबल आता है। अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन ने कहा कि सच्चा गुरु वही है, जो हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में नैतिकता का पालन करना चाहिए। दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि भारतीय परंपरा में शिक्षक को आचार्य कहा जाता है। आचार्य का अर्थ है आचरण से शिक्षा देने वाला। अतिथियों का स्वागत करते हुए विभागाध्यक्ष ले. गुड्डू कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के विभिन्न प्रावधानों का लाभ उठाना चाहिए।

Sark International School

दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सभी अतिथियों ने डॉ. राधाकृष्णन, कीर्ति नारायण मंडल, रामानुजन एवं वशिष्ठ नारायण सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।  अतिथियों को अंगवस्त्रम् प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रिंस कुमार,  शैलेन्द्र कुमार,  अंशु राज, सुमित राज, विजय कुमार यादव, विजय जयसवाल, सुमन कुमार, शुशील कुमार, अमोद कुमार, रमण कुमार, वरुण कुमार, मोनू कुमार, पूजा कुमारी, जिज्ञासा कुमारी, निशा कुमारी, मो. अब्बास, सहबाज, आलोक कुमार, सुनील कुमार, कन्हैया कुमार, धीरज कुमार, किसान कुमार, अजीत कुमार, दीपक कुमार, सतीश कुमार, सौरभ कुमार, राम किसान कुमार, गौरव कुमार, नाह्यार और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School